मुम्बई: सुनील शेट्टी दक्षिण मुम्बई स्थित अल्टामाउंट रोड के जिस 'पृथ्वी अपार्टमेंट्स' नामक इमारत में रहते हैं, उस इमारत में कोरोना के पांच एक्टिव केस होने के चलते बीएमसी ने उसे सील कर दिया है. 


बीएमसी के एसिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड (डी वॉर्ड) ने एबीपी न्यूज़ से 'पृथ्वी अपार्टमेंट्स' को कोरोना के चलते दो दिन पहले सील किए जाने की पुष्टि की है. उल्लेखनीय है कि अल्टामाउंट रोड मुम्बई के सबसे पॉश इलाकों में से है. रियल एस्टेट के लिहाज से भी यह इलाका देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में एक माना जाता है. 


सुनील शेट्टी पिछले कई सालों से अल्टामाउंट रोड के इसी 'पृथ्वी अपार्टमेंट्स' इमारत में रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी माना शेट्टी, उनकी अभिनेत्री बेटी अथिया शेट्टी और जल्द ही बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे उनके बेटे अहान शेट्टी भी इसी इमारत में रहते हैं.


जब एबीपी न्यूज़ ने बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड से सवाल पूछा कि क्या सुनील शेट्टी अथवा उनके घर का भी किसी सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं? इस सवाल पर प्रशांत गायकवाड ने 'ना' में जवाब दिया.


सुनील शेट्टी के प्रवक्ता ने भी इस बात से इनकार किया कि सुनील शेट्टी अथवा घर का कोई अन्य सदस्य कोरोना से संक्रमित है.


उल्लेखनीय है कि मुम्बई के कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के  मुताबिक, अगर किसी भी इमारत में अगर पांच अथवा उससे अधिक कोरोना के केस पाए जाते हैं तो उसे माइक्रो कंटेन्टमेंट एरिया घोषित कर उस इमारत को सील कर दिया जाता है. अगर किसी इमारत में कोरोना के पांच से कम इमारत पाए जाते हैं, तो उस इमारत के संबंधित फ्लोर को सील किया जाता है.



लखनऊ के काकोरी से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, मंडियाव से भी एक संदिग्ध हिरासत में, सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश