Suniel Shetty Upset With Govinda: गोविंदा की इस बात से नाराज हैं सुनील शेट्टी, कहा- 'वो एक्टिंग के भगवान हैं लेकिन...'
Suniel Shetty Upset With Govinda: सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया कि वो बॉलीवुड के चीची यानी गोविंदा से नाराज हैं. उस दौरान उन्होंने इसकी वजह भी बताई.
Suniel Shetty Upset With Govinda: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी एक्शन-ड्रामा वेब सीरीज 'हंटर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सीरीज में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है. 1992 की फिल्म 'बलवान' से अपनी शुरुआत करने वाले सुनील शेट्टी ने खुद को 90 के दशक के प्रमुख एक्शन हीरो में से एक के रूप में स्थापित किया. अपनी सीरीज के प्रमोशन के दौरान सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया कि वो बॉलीवुड के चीची यानी गोविंदा से नाराज हैं. उस दौरान उन्होंने इसकी वजह भी बताई.
ETimes के साथ हाल ही में बातचीत में, सुनील शेट्टी ने गोविंदा की तारीफ की और उन्हें एक्टिंग का भगवान और अब तक के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक भी कहा. सुनील के अनुसार, गोविंदा इंप्रेस करने और दीवाना बनाने के लिए पैदा हुए थे और जब वह परफॉर्म करते हैं तो वे कॉम्प्लेक्स देते. उन्होंने गोविंदा को बेहद विनम्र इंसान भी बताया. हालांकि, सुनील ने कहा कि वह गोविंदा से परेशान हैं क्योंकि वह इन दिनों पर्याप्त काम नहीं कर रहे हैं.
क्यों गोविंदा से नाराज हैं सुनील शेट्टी?
उन्होंने कहा कि लोग गोविंदा को ज्यादा देखना चाहते हैं लेकिन उन्होंने काम करना बंद कर दिया है जिससे वह उनसे खफा हैं. गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री से लगभग गायब हो चुके हैं और सुनील का कहना है कि उन्हें वापस आने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हम ची-ची भैया को बहुत मिस कर रहे हैं.' गोविंदा ने 1988 की फिल्म 'इल्ज़ाम' से अपनी शुरुआत की और 90 के दशक के शीर्ष सितारों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की. उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए उनकी खासतौर पर तारीफ होती है और फैंस उन्हें याद करते हैं. गोविंदा को साल 2011 की फिल्म 'लूट' में सुनील शेट्टी के साथ देखा गया था, जिसे ज्यादातर नकारात्मक समीक्षा मिली और बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.
इस बीच, सुनील शेट्टी की हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ 'हंटर: टूटेगा नहीं, तोड़ेगा' में अपने कैरेक्टर के बारे में भी बात की. वह वेब सीरीज में एसीपी अधिकारी विक्रम चौहान का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जो एक लापता महिला के मामले को सुलझाने की कोशिश करते हुए अतीत और वर्तमान को संतुलित करने का प्रयास करता है. सुनील के अलावा इसमें जैकी श्रॉफ, ईशा देओल, राहुल देव और बरखा बिष्ट वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें- Ram Charan Lifestyle: साउथ सेलेब्स के महंगे घर में से एक है राम चरण का आलीशान बंगला! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश