Suniel Shetty: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इन दिनों जल्द रिलीज होने वाली 'धारावी बैंक' (Dharavi Bank) सीरीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस सीरीज के जरिए अभिनेता धमाकेदार ओटीटी डेब्यू किया है. इसमें अभिनेता एक गैंगस्टर 'थलाइवन' की अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सुनील शेट्टी इस सीरीज को जमकर प्रमोट करते भी दिखाई दे रहे है.


ऐसे में अभिनेता ने हाल ही में अपने करियर के बारे में बात करते दिखाई दिए. मालूम हो कि सुनील शेट्टी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी. उस दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे कलाकार भी अपने आपको फिल्म इंडस्ट्री में साबित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. खास बात यह थी कि इन तीनों की फॉलोइंग इस दौरान जबरदस्त थी और तीनों एक्शन हीरो के तौर पर दर्शकों के बीच पसंद किए जाते थे.



सुनील शेट्टी- 'गलत चॉइस, इमोशनल चॉइस...'


समय के साथ फिल्मी करियर की रेस में अक्षय कुमार और अजय देवगन के मुकाबले सुनील शेट्टी पीछे रह गए. जहां इस समय सुनील शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में सपोर्टिंग या विलेन की भूमिका में दिखाई दे रहे है, वहीं अक्षय और अजय बतौर लीड हीरो फिल्मों के काम करते हुए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.


वेबसीरीज 'धारावी बैंक' के प्रमोशन में व्यस्त सुनील शेट्टी एक इंटरव्यू बोले कि 'मैंने कभी अपने फिल्मी करियर में प्रेशर में काम नहीं किया. मेरी एक खूबसूरत दुनिया है, जिसमें रहना मुझे पसंद है. मैंने कई चीजें जिंदगी में की हैं और यह सिलसिला आज भी जारी है. मैं अगर फिल्मों में असफल हूं तो इसका दोष मैं खुद को देता हूं. गलत चॉइस, इमोशनल चॉइस...'


 



सुनील शेट्टी- अक्षय और अजय ने किया प्रेरित


सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'अक्षय और अजय ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. मैं इनसे इनसिक्योर नहीं हूं. मैं जब काम करता था तब मैं फोकस नहीं था, मैं स्क्रिप्ट पर ध्यान नहीं देता था. मुझे इस बात का एहसास है कि मैं गलत था. लेकिन अब मेरा बेटा मेरे अनुभव से सीख रहता है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैंने अपने जीवन में वो सबकुछ हासिल कर लिया है जिसकी मैंने उम्मीद की थी.'


ये भी पढ़ें:- Bhediya Box Office: Varun Dhawan की 'भेड़िया' की कमाई में गिरावट जारी, 8वें दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन