Suniel Shetty Reaction: सुनील शेट्टी को यूजर ने कहा- गुटखा किंग, एक्टर ने इस तरह लगा दी क्लास
Suniel Shetty Reply: सुनील शेट्टी ने एक यूजर की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी है. यूजर ने सुनील को गलत ट्वीट में टैग कर दिया था.
Suniel Shetty Tweet: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में तीनों ने साथ में एक तंबाकू का ब्रांड प्रमोट किया था. जिसके बाद से ये तीनों चर्चा में आ गए थे. इसके बाद अक्षय कुमार ने स्टेंटमेंट शेयर करके अपने फैंस से माफी मांगी थी और एड करपने से मना कर दिया था. अब हाल ही में इसी एड के एक होर्डिंग की तस्वीर यूजर ने शेयर की है. मगर उन्होंने साथ में एक गड़बड़ कर डाली है जिसके बाद सुनील शेट्टी ने उसकी सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी है. दरअसल उस यूजर ने अजय देवगन की जगह सुनील शेट्टी को पोस्ट में टैग करके गुटका किंग कह डाला.
यूजर ने होर्डिंग का फोटो शेयर करते हुए लिखा- हे गुटखा किंग ऑफ इंडिया. शाहरुख खान, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार.आपके बच्चों को गलत तरीके से देश को लीड करने के लिए आप पर शर्म आनी चाहिए.भारत को कैंसर वाले देश की ओर मत ले जाओ मुर्खों. इस फोटो में सुनील शेट्टी को गलती से टैग कर दिया गया है. जिसके बाद सुनील शेट्टी ने यूजर की क्लास लगा दी है.
Bhai thu apna chashma adjust kar le ya badal de 🙏
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 9, 2022
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: यूट्यूब पर रिलीज हुई तनुश्री और प्रेम सिंह की भोजपुरी फिल्म 'पंगेबाज', आम्रपाली ने मचाया धमाल
सुनील शेट्टी ने दिया जवाब
यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सुनील शेट्टी ने लिखा- भाई तू अपना चश्मा एडजस्ट कर ले या बदल दे. साथ में हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की. सुनील के जवाब के बाद उस यूजर ने माफी मांगी और खुद को उनका बड़ा फैन बता दिया.यूजर ने लिखा- हैलो सुनील शेट्टी, माफ करें ये गलती से टैग हो गया था और मेरा आपको हर्ट करने का कोई इरादा नहीं था. ढेर सारा प्यार. ये अजय देवगन होना चाहिए था. मैं आपका फैन हूं तो आपका नाम टैग लिस्ट में सबसे ऊपर आता है.
यूजर के माफी मांगने के बाद सुनील शेट्टी ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट करके जवाब दिया. सुनील शेट्टी के फैंस भी उस यूजर के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pandit Shivkumar Sharma: संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक