Suniel Shetty Home Tour: किसी रिजॉर्ट से कम नहीं है सुनील शेट्टी का घर, नेचर की गोद में बसा है एक्टर का 'जहान'
Suniel Shetty Khandala House: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का खंडाला वाला घर किसी रिजोर्ट से कम नहीं लगता है. पेड़-पौधों और नेचर की गोद में बसे एक्टर के शानदार घर की झलक यहां देख सकते हैं.
Suniel Shetty Luxurious Khandala Home Tour: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने एक्शन और रोमांस से लाखों फैंस बनाए हैं. सुनील शेट्टी के फैंस अक्सर उनके लाइफस्टाइल को लेकर एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty House) ने हाल ही में अपने सपनों का महल यानी खंडाला वाले घर की झलक फैंस को दिखाई है. एक्टर का घर किसी रिजोर्ट से कम नहीं है, नेचर की गोद में बसा सुनील (Suniel Shetty) के सपनों का महल देख किसी की आंखें खुल जाएंगी.
पहाड़ियों के बीच, हरियाली और प्राकृति के करीब बसे सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के घर में सुख-सविधा की हर चीज मौजूद है. पर्सनल पूल से लेकर घर के अंदर ही थिएटर तक मौजूद है. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के घर में लकड़ी और पत्थर से बनी ही अधिकतर चीजें हैं जो व्यक्ति को प्राकृति से जोड़ती है. ग्लास विंडो से लेकर रिट्रेसेबल रुफ ने एक्टर के घर में चार-चांद लगाए हैं. घर कें इंटीरियर में भी खूब सारे पेड़ और पौधे लगे हैं जो हर वक्त फ्रेश वाइब्स देते हैं.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Khandala House) के घर में ग्रीन और ब्राउन कलर्स का अधिकतर इस्तेमाल किया गया है. ये रंग नेचर के रंग हैं जो एक्टर को बेहद पसंद है. लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, टेरेस, बालकनी हर जगह अनगिनत पेड़ हैं.
सुनील ने अपने घर का वो हिस्सा भी दिखाया जहां उन्होंने अपनी फिल्मों की पिक्चर्स और यादों को सजाया हुआ है. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने घर में कई जगह बड़े-बड़े पत्थरों को सजावट के तौर पर इस्तेमाल किया है जो उन्हें जमीन से जोड़े रखता है.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने घर की सजावट पर बात करते हुए बताया कि उनका बेटा अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) भी यहां आकर काफी खुश होता है. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Khandala Home) के खंडाला वाले घर का नाम जहां है. जिसका मतलब है पूरी दुनिया.
सुनील शेट्टी का घर किसी वीकेंड गेटअवे रिजोर्ट से कम नहीं दिखता है, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Wife) की पत्नी ने उनके सपनों के महल को लेकर बताया, इसे उन्होंने 17 साल पहले बहुत ही मेहनत से बनाया था.