Suniel Shetty Net Worth: एक्टर ही नहीं बड़े बिजनेसमैन भी हैं सुनील शेट्टी, आलीशान अपार्टमेंट है, महंगी कारें भी हैं, जानिए उनकी कुल संपत्ति
Suniel Shetty Net Worth:: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माता से लेकर बड़े व्यवसायी भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में 110 फिल्मों में काम किया है. जानिए कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं
90 के दशक में सुनील शेट्टी ने जब हिन्दी सिनेमा में एक्शन हीरो के तौर पर बॉलीवुड में एन्ट्री की. लेकिन आज उनकी पहचान सिर्फ एक एक्टर की नहीं बल्कि वो फिल्म प्रोड्सर से लेकर बड़े व्यवसायी भी हैं. बॉलीवुड में काम करते हुए उन्हें 30 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. सुनील शेट्टी ने 110 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें हिन्दी फिल्मों से लेकर तमिल, मलयालम, और अंग्रेजी फिल्में शामिल है. उन्हें फिल्म ‘धड़कन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. बॉलीवुड में सुनील शेट्टी को अन्ना के नाम से भी जाना जाता है.
सुनील शेट्टी ने 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती लीड रोल में थी. ये एक एक्शन फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही. इसके बाद उन्होंने ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘कृष्णा’, ‘सपूत’, ‘रक्षक’, ‘बॉर्डर’, ‘धड़कन’, ‘मैं हूं ना’ जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया.
सुनील शेट्टी बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. एक्टिंग के अलावा उन्होंने ‘भागमभाग’, ‘रक्त’ और ‘खेल’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की. फिल्मों के अलावा वो एक बड़े व्यवसायी भी हैं. एक्टिंग और फिल्म निर्माण के अलावा अपने बिजनेस से भी वो बहुत कुछ कमाते हैं. मुंबई में उनका खुद का एक रेस्टोरेंट हैं जिसकी खासियत उदुपी क्युजाइन हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक सुनील शेट्टी करीब 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इनमें उनके महंगे अपार्टमेंट से लेकर कई मंहगी कारें भी शामिल हैं.
सुनील शेट्टी का जन्म कर्नाटक के मुल्की में हुआ. उनकी पत्नी का नाम माना शेट्टी हैं. जो एक नामी बिजनेस वूमन हैं. उनकी एक बेटी आथिया और बेटे का नाम अहान शेट्टी है. सुनील शेट्टी मुंबई के पॉश एरिया ऑसमाउंट रोड पर पृथ्वी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके पास कई महंगी कारें हैं. सुनील शेट्टी के गैराज में मर्सिडीज़ GLS 350 D, हमर, रेंज रोवर वॉग जैसी कारें हैं.
ये भी पढ़ें-