मुंबई: फिल्म 'रुद्राक्ष' में संजय दत्त के सह-कलाकार रह चुके अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि दत्त की भूमिका निभाने के लिए रणबीर कपूर सर्वश्रेष्ठ हैं. सुनील मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज के सेमीफाइनल में उपस्थित हुए.
सुनील से पूछा गया कि जिस तरह संजय की बायोपिक बन रही है, क्या कभी उनके जीवन पर भी बायोपिक बनेगी?
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह बनने योग्य है, लेकिन संजय की बायोपिक बन रही है और मुझे लगता है कि संजय की भूमिका रणबीर से बेहतर कोई नहीं निभा सकता. मैंने रणबीर की तस्वीरें देखी हैं और वह बिल्कुल संजय की तरह दिख रहे हैं."
सुनील ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए आयोजित टूर्नामेंट को समर्थन देने को लेकर खुशी जताई. बड़े पर्दे पर सुनील वर्ष 2017 की फिल्म 'ए जेंटलमैन' में नकारात्मक भूमिका में नजर आए थे. यह राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित थी.
उनकी आगामी फिल्म 'ए.बी.सी' है.
सुनील शेट्टी बोले- संजय दत्त की भूमिका के लिए रणबीर कपूर सबसे बेहतर
एजेंसी
Updated at:
04 Apr 2018 02:06 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -