Suniel Shetty On Todays Actors: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं. इन दिनों अभिनेता अपनी वेब सीरीज ‘धरावी बैंक’ (Dharavi Bank) को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. ये वेब सीरीज 19 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है, वहीं अभिनेता इन दिनों इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी बीच उन्होंने कहा है कि आज के दौर के एक्टर्स प्रोजेक्ट से ज्यादा वो घर कितने पैसे ले जे रहे हैं इस बारे में सोचते हैं.


ईटाइम्स के साथ एक बातचीत में सुनील शेट्टी से पूछा गया कि आज के समय में दो हीरो वाली फिल्में बनाना इतना मुश्किल क्यों है, जबकि उन्होंने अक्षय कुमार और संजय दत्त जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इस सवाल का जवाब देते हुए सुनील ने कहा, “हर कोई अपने बारे में असुरक्षित है. सभी इस बारे में बात करते हैं कि वो कितना पैसे घर ले जा रहे हैं, इस बारे में बात नहीं करते कि वो कितना पैसे प्रोडक्ट में लगा रहे हैं.”


इस कारण दर्शकों से रिलेशन नहीं बनाते एक्टर्स


इस बातचीत में सुनील शेट्टी ये भी कहा है कि जब एक्टर्स को किसी चीज का प्रमोशन करना होता है तो वो दर्शकों के बीच ज्यादा नजर आते हैं, ऐसे नहीं, जिस कारण से दर्शकों के साथ वो अच्छा रिलेशन नहीं बना पाते.


उन्होंने कहा, “दर्शकों से बातचीत सिर्फ रिलीज से पहले ही होती है, पूरे साल नहीं. जब आप अपने दर्शकों को रिडीम करना चाहते है, चाहते हैं कि वे आपसे चिपके रहें तो आपको उन्हें लगातार कुछ देना होगा. आपको उनके बारे में सोचना होगा न कि खुद के बारे में. जब मुझे कोई फिल्म रिलीज करनी होती है तो मैं अपने कुत्ते को घुमाने नहीं ले जाता. जब मुझे कोई फिल्म रिलीज करनी होती है तो मैं किसी एनजीओ को सपोर्ट नहीं करता. इन सब चीजों के बारे में हम बात नहीं करते हैं.”


आगे उन्होंने ये भी कहा है, “दर्शकों को इससे मतलब नहीं है कि आप किस गाड़ी से चलते हैं, किस रेस्तरां में जाते हैं. बल्कि दर्शकों को इससे मतलब है कि वो एक रियल हीरो है या नहीं, वो एक अच्छा इंसान है या नहीं, वो सबको एक समान देखता है या नहीं.”


आवाज उठाने वाला कोई नहीं है


सुनील शेट्टी ने ये भी कहा, “सिर्फ खुद के बारे में सोचने वाले इस स्वाभाव के कारण आज फिल्म इंडस्ट्री मौखिक हमलों का शिकार है. हमारे समय के अभिनेता कई यूनियंस और उनके सदस्यों को जानते थे और हमेशा हम लोग एक दूसरे की आवाज बनने के लिए खड़े रहते थे. लेकिन आज के समय में हमारी कोई आवाज नहीं है, सभी को खुद के लिए बोलना है.”


यह भी पढ़ें- 'अगर मैं पिता बनूंगा तो मुझे पता ही होगा ना...' पत्नी की प्रेग्नेंसी पर Rana Daggubati ने तोड़ी चुप्पी