Suniel Shetty ने दामाद KL Rahul संग ब्लैक में ट्वीनिंग करते हुए प्यारी तस्वीर की पोस्ट, बेटी Athiya ने यूं किया रिएक्ट
Suniel Shetty: सुनील शेट्टी की अपने दामाद केएल राहुल के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. वे अपने दामाद की अक्सर जमकर तारीफ भी करते हैं. वहीं सुनील ने अब केएल राहुल संग प्यारी तस्वीर पोस्ट की है.
![Suniel Shetty ने दामाद KL Rahul संग ब्लैक में ट्वीनिंग करते हुए प्यारी तस्वीर की पोस्ट, बेटी Athiya ने यूं किया रिएक्ट Suniel Shetty posted a picture with son in law KL Rahul while twinning in black daughter Athiya Shetty reacted Suniel Shetty ने दामाद KL Rahul संग ब्लैक में ट्वीनिंग करते हुए प्यारी तस्वीर की पोस्ट, बेटी Athiya ने यूं किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/5aa307f74c7a83e661ec931de9efa9921698460557271209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suniel Shetty Bond KL Rahul: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है. दोनों ने काफी टाइम डेटिंग करने के बाद इस साल की शुरुआत में इंटीमेट वेडिंग की थी. वहीं सुनील शेट्टी का अपने दामाद केएल राहुल से काफी अच्छा बॉन्ड है. अक्सर एक्टर इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं अब सुनील ने अपने दामाद संग एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है जिस पर उनकी बेटी अथिया ने भी रिएक्ट किया है.
सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल संग पोस्ट की तस्वीर
इस साल की शुरुआत में दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल संग सात फेरे लिए थे. सुनील शेट्टी अपने दामाद केएल राहुल को काफी पसंद करते हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर उन पर प्यार लुटाते भी नजर आते हैं. हाल ही में, सुनील शेट्टी ने केएल राहुल और अथिया के साथ एक और प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी. वहीं बीते दिन भी सुनील शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने दामाद केएल राहुल के साथ एक शानदार तस्वीर पोस्ट की है. खास बात ये है कि फोटो में दोनों ने ब्लैक में ट्वीनिंग की है. दोनों मैचिंग ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही क्रिकेटर ने स्पोर्टी, ब्लैक कैप भी पहनी हुई है.
View this post on Instagram
फोटो सुनील और केएल राहुल की बॉन्डिंग साफ झलक रही है. दोनों कैमरे के लिए पोज देते हुए एक दूसरे को प्यार से गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में तो कुछ नहीं लिखा लेकिन उन्होंने अपने दामाद के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए एक ब्लैक हार्ट इमोजी जरूर पोस्ट की है.
अथिया शेट्टी ने सुनील-केएल की तस्वीर पर किया रिएक्ट
सुनील शेट्टी और केएल राहुल की इस तस्वीर पर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. वहीं एक्टर की बेटी अथिया शेट्टी ने भी तस्वीर पर रिएक्शन दिया और रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर अपने पिता और पति के लिए अपना प्यार जाहिर किया.
सनील शेट्टी वर्क फ्रंट
वहीं सुनील शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ आइकॉनिक 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे. मोस्ट अवेटेड फिल्म ने अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन की भूमिका की अफवाहों और अटकलों को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)