Suniel Shetty On Trolling: सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड एक्टर्स में से एक है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीं बी टाउन का ये एक्शन हीरो सोशल मीडिया ट्रोल्स से काफी डरता है. सुनील ने खुद एक शो के दौरान इस बारे में खुलासा किया और बताया कि ने उन्हें कई मौकों पर ट्रोल्स ने "हर्ट" किया है.एक्टर ने इस बारे में भी बात की कि कैसे सोशल मीडिया ने ज्यादातर लोगों के लिए प्राइवेसी कम कर दी है.
ट्रोल्स से क्यों डरते हैं सुनील शेट्टी
दरअसल 'द रणवीर शो' में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने आज के दौर में सोशल मीडिया पर खुलकर बात की और कहा, "आज के समय में सोशल मीडिया में कोई प्राइवेसी नहीं है. यह आपकी लाइफ को खत्म कर देती है. एक सेंटेंस को 15 अलग-अलग तरीकों से एडिट किया जाता है. 15 अलग-अलग तरीकों से पेश किया जाता है और इसने हमारी लाइफ को नष्ट कर दिया है. मुझे बात करने में डर लगता है."
बेवजह ट्रोलिंग करती है हर्ट
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, "हमें डिप्लोमैटिक होने के लिए मजबूर किया गया है क्योंकि आप मुझे उस चीज़ के लिए अलग तरह से हैमरिंग कर रहे हैं जो मैंने नहीं किया है और मुझे कौन हैमर कर रहा है? जिसे मैं ट्विटर या फेसबुक पर भी नहीं जानता. मुझे, मेरे परिवार को गाली देना, मेरी बेटी को अपशब्द बुलाना, मेरी मां को बुलाना, किस लिए? ये सब हर्ट करता है क्योंकि मैं ओल्ड स्कूल से आता हूं.
अथिया शेट्टी को कई बार ऑनलाइन होना पड़ा है ट्रोल
बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अक्सर ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होती हैं. उन्होंने 23 जनवरी 2023 को खंडाला में सुनील के फार्महाउस पर क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी की था. उन्होंने ट्रेडिशनल मेहंदी और हल्दी फंक्शन के साथ एक इंटिमेट वेडिंग की थी. अथिया और केएल राहुल की शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे.“