Suniel Shetty To UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मायानगरी मुंबई के दौरे पर मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश में भविष्य में बनने वाली फिल्मी सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुंबई आए. इतना ही नहीं इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित को लेकर कई बिजनेसमैन से भी बातचीत की है. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों ने भी योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है. इस बीच सुपरस्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को लेकर खास बात की है. 


सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात


योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे के दौरान शहर के मशहूर ताज होटल में बॉलीवुड हस्तियों के साथ रूबरू हुए हैं. इस दौरान हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार सुनील शेट्टी भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के हवाले से सुनील शेट्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है. सुनील शेट्टी ने कहा है कि- 'इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो ड्रग्स नहीं लेते हैं.


हम सब दिन भर ड्रग्स थोड़े न लेते रहते हैं. न ही हम सब बुरे काम करते हैं. इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग अच्छे हैं. जिनके दम पर भारत को बाहरी देशों के साथ हमारी कहानियों और संगीत ने जोड़ा है. ऐसे में हम लोगों की छवि को मौजूदा समय में बेहद गलत बना दिया गया है.'  इतना ही नहीं सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि- नीति दिखी, नियत देखी, नतीजा दिख ही जाएगा, आप मुंबई आए, हमारी बात सुनी, आपका दिल से शुक्रिया करता हूं. उत्तर प्रदेश फिल्मी सिटी से आगे फिल्म स्टेट बने ये मेरी कामना है.







बायकॉट ट्रेंड को रोकना जरूरी-सुनील शेट्टी


अपनी बात को आगे रखते हुए सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से ये गुहार लगाई है कि- 'इंडस्ट्री के खिलाफ चल रहे बायकॉट ट्रेंड को रोकना चाहिए. इससे इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो रहा है. मेरा आपसे अनुरोध की आप इस मामले पर चर्चा करें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले को लेकर बातचीत करें. इससे बहुत फर्क देखने को मिलेगा. फिल्म इंडस्ट्री के प्रति इस विरोध की भावना को रोकना अब बेहद जरूरी हो गया है.'


यह भी पढ़ें- Rashami Desai Education: आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'उतरन' फेम रश्मि देसाई, डिग्री देख आपको भी लगेगा शॉक