(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Suniel Shetty ने की थी वुमन ट्रैफिकिंग में फंसी 128 महिलाओं की मदद, कहा- माफिया से लेना पड़ा था पंगा...
Suniel Shetty Helped Trafficked Women: सुनील शेट्टी सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि जिंदगी में हीरो हैं. सुनील शेट्टी ने सेक्स ट्रेफिकिंग में धकेली गई एक नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा महिलाओं की मदद की थी.
Suniel Shetty Helped Trafficked Women: पर्दे पर सुनील शेट्टी ने गुंडों से लड़ाई की है और जरूरत के समय लोगों की मदद की है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वह वास्तविक जीवन में भी एक तारणहार थे? अभिनेता ने नेपाल की कई महिलाओं को मानव तस्करी से बचाया. सुनील ने पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अपनी सास की मदद से उनके स्वदेश लौटने की व्यवस्था की.
सुनील शेट्टी ने की थी 128 महिलाओं की मदद
उस घटना को याद करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा था कि इस घटना पर फिल्म बन सकती है. उन्होंने 128 महिलाओं की वापसी की व्यवस्था का पूरा श्रेय लेने से भी इनकार कर दिया और कहा कि बहुत से लोगों ने इस परियोजना पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है.
उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा, "हमने वास्तव में फ्लाइट टिकट की कीमत के बारे में नहीं सोचा. लागत इतनी महत्वपूर्ण नहीं थी. यह वह प्रयास था जो गिना जाता था. मेरी सास ने 'सेव द चिल्ड्रेन' एनजीओ की शुरुआत की और यह आज भी सक्रिय है. हम सभी इसमें शामिल हैं. प्रेरणा उनसे मिलती है. वह थी जिसने लड़कियों को बचाने और माफिया से दुश्मनी लेने का जोखिम उठाने का फैसला किया.'' शेट्टी ने मुंबई पुलिस और नरेश गोयल की जेट एयरवेज के साथ उनके साथ "जुनून" से काम किया.
माफिया से पंगा लेने में लगा साहस
सुनील शेट्टी ने माना कि जिन महिलाओं को बचाया गया था, उन्हें शायद उनका नाम याद था "क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं." उन्होंने कहा, “लेकिन मेहनत बहुत सारे लोगों की थी. पैसों से ज्यादा हमने जिगर दिखाया की बच्चों की मदद करेंगे और इतने बड़े माफिया से टक्कर लेंगे. लेकिन बहुत से लोगों ने मेहनत की. पैसे से ज्यादा हम सभी ने इन महिलाओं की मदद करने और माफिया की बदनामी करने का साहस दिखाया. ''
मीडिया से छुपाया गया था ऑपरेशन
सुनील शेट्टी ने बताया कि इस घटना पर कभी भी मीडिया का ध्यान नहीं गया क्योंकि बचाव अभियान में शामिल सभी लोगों ने बचाई गई लड़कियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी. उन्होंने साझा किया, “सबसे पहले, हम खुद को महिमामंडित नहीं करना चाहते थे. यह सही नहीं था क्योंकि इसमें ये लड़कियां शामिल थीं. जितने लो प्रोफाइल में ऑपरेशन होने की जरूरत थी, वैसे ही हुआ. इसलिए इस घटना के बारे में किसी को पता भी नहीं चला.”
आज भी पीड़िताओं को याद है एक्टर का नाम
वाइस के एक पुराने वीडियो में, शक्ति समूह की संस्थापक चरिमाया तमांग, जो यौन तस्करी से बचे लोगों की मदद करती है, ने बताया कि कैसे 1996 में उसके गांव से उसकी तस्करी की गई थी और उसे 'भारतीय नायक' सुनील शेट्टी की मदद से बचाया गया था. वीडियो में, उन्होंने कहा, “5 फरवरी, 1996 को पूरे कमाठीपुरा, वेश्यालय क्षेत्र को पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बंद कर दिया गया था. उन्होंने हमें वहां से निकाला. इस तरह हम बच गए. बचाए जाने के बाद हमारी सरकार (नेपाल) ने हमें वापस लाने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास हमारे जन्म प्रमाण पत्र या नागरिकता कार्ड नहीं हैं.”
यह भी पढ़ें- Bade Achhe Lagte Hain 2: राम कपूर-साक्षी तंवर के नक्शे कदम पर नकुल मेहता-दिशा परमार, शो में होने वाला है किसिंग सीन!