Sunil Shetty On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने कर दिया था 'मैं हूं न' का क्लाइमेक्स चेंज, अब सुनील शेट्टी ने एक्टर को लेकर कही ये बात
Sunil Shetty On Shah Rukh Khan: सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने फिल्म 'मैं हू न' का क्लाइमेक्स चेंज कर दिया था. उन्होंने एक्टर को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
![Sunil Shetty On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने कर दिया था 'मैं हूं न' का क्लाइमेक्स चेंज, अब सुनील शेट्टी ने एक्टर को लेकर कही ये बात Suniel Shetty says Shah Rukh Khan changed Main Hoon Na climax because Sunil Shetty On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने कर दिया था 'मैं हूं न' का क्लाइमेक्स चेंज, अब सुनील शेट्टी ने एक्टर को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/da7073dcbb5c1aeaf5602832ad03fb491679387456000368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Shetty On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और उनके चार्म को हर कोई मान रहा है. हाल ही में एक्टर सुनील शेट्टी ने एक्टर के बारे में बात की है. सुनील शेट्टी का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बीते कई दशकों से जमे हुए हैं, आज भी उनके पास कई फिल्में हैं, जिनमें 'हेरा फेरी' का सीक्वल और 'हंटर' में देखा जाएगा.
हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपने साथ के एक्टर्स को लेकर बात की. उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन के बारे में बात की. संजय दत्त के बारे में बात करते हुए सुनील ने उन्हें स्वैग का अवतार बताया. सुनील ने कहा, "वह जो है, वह एक स्टार है. संजय दत्त को बोलो के डायलॉग्स इतने बोलने हैं और वह कहेंगे 'तू बोल्दे ना यार सब. वह जानता है कि उसे बस वहीं खड़ा रहना है और दूसरों को परेशानी होगी.”
सबसे नेक दिल हैं शाहरुख खान
सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर, सुनील ने उन्हें 'दुनिया में सबसे बड़े दिल वाला आदमी' कहा. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान 'एक सज्जन और दिल से खूबसूरत इंसान हैं और वो न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी उतने ही नरम दिल हैं. सुनील ने कहा, “मैंने उनके साथ 'मैं हूं ना' की शूटिंग की और वह अपने को-एक्टर्स के साथ सुपरस्टार की तरह व्यवहार करते थे. मैंने अब तक जितने भी आदमी देखे हैं उनमें शाहरुख खान सबसे सुरक्षित व्यक्ति हैं. मैं हूं ना के क्लाइमेक्स सीन में, वह नीचे उतर गए और कहा 'मैं सुनील शेट्टी को हरा नहीं सकता. मुझे कुछ करने दो - जैसे उन्होंने बम की पिन ली - शारीरिक रूप से यह कहते हुए कि मैं उसे हरा नहीं सकता. आप यहां उन पुरुषों के बारे में बात कर रहे हैं जो अपनी स्किन में इतने सुरक्षित हैं.”
अक्षय कुमार के बारे में पूछे जाने पर, सुनील ने बॉलीवुड बबल से कहा कि अभिनेता 'फिटनेस और अनुशासन का प्रतीक' है. उन्होंने अजय देवगन की भी तारीफ की और कहा कि वह हमेशा शांत रहते हैं. सुनील ने कहा, "वह एक ऐसा दोस्त है जो आपके बिना मांगे ही आपको अपना बायां हाथ दे देता है."
यह भी पढ़ें- लगातार मिल रही धमकियों से Salman Khan को नहीं है डर! बोले-'जो जब होना होगा तब होगा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)