Ahan Shetty - Taniya Shroff Break Up: सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर अहान शेट्टी इस समय चर्चा में आ गए हैं. खबरें हैं कि अहान का 11 साल का रिलेशनशिप टूट गया है. खबरों के मुताबिक एक्टर का उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ से ब्रेकअप हो गया है. 

सुनील शेट्टी के बेटे का हुआ ब्रेकअप !
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के ब्रेकअप को हुए डेढ़ महीने हो गए हैं. दोनों 11 साल से एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में थे. अहान और तानिया बचपन से एक साथ ही पढ़े हैं और फिर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि कपल के रास्ते अलग हो चुके हैं. 


किस वजह से हुआ ब्रेकअप?
हालांकि, अभी तक दोनों के ब्रेकअप की कोई वजह सामने नहीं आई है. वहीं, अहान और तानिया की तरफ से भी इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन लंबे समय से दोनों ने एक-दूसरे के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. वहीं, अहान और तानिया एक-साथ स्पॉट भी नहीं हुए हैं. हालांकि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो किया हुआ है. 



कौन हैं तानिया श्रॉफ?
तानिया श्रॉफ एक फेमस मॉडल हैं और इंडस्ट्रियल जेदेव और रोमिला श्रॉफ की बेटी हैं. वह जाने माने बिजनेसमैन की फैमिली से हैं. वहीं, अहान की बात करें तो, वो एक्टिंग में डेब्यू कर चुके हैं. उन्हें तारा सुतारिया के साथ फिल्म 'तड़प' में देखा गया था. 

बता दें कि, तानिया श्रॉफ कई बार सुनील शेट्टी के परिवार के साथ नजर जा चुकी हैं. उन्हें 'तड़प' की स्क्रीनिंग के दौरान भी देखा गया था. सुनील शेट्टी भी कई बार तानिया का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह तानिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. 

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra और परिणीति चोपड़ा से बेहद नाराज हैं बहन मीरा चोपड़ा, चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए बोलीं- 'उन्होंने कभी नहीं की मदद'