कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. वह निशुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स बांटने की एक पहल में शामिल हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की है और लोगों से जरूरतमंदों के मदद करने की भी अपील की है.
सुनील शेट्टी ने अपने ट्वीट में लिखा,"हम कुछ टेस्टिंग टाइम्स से गुजर रहे हैं, लेकिन आशा की एक किरण है जिस तरह से हमारे लोगों ने एक दूसरे की मदद के लिए हाथ मिलाया है." उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए वबताया कि वह केवीएन फाउंडेशन से जुड़े हैं और लोगों को फ्री में ऑक्सीजन मुहैया करवा रहे हैं.
सुनील शेट्टी को भेज सकते हैं डायरेक्ट मैसेज
सुनील शेट्टी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा,"मैं अपने सभी दोस्तों और फैंस स अपील करता हूं. अगर आपको जरूरत है तो आप मुझे डायरेक्ट मैसेज करें, अगरे आप ऐसे लोगों को जानते हैं जिन्हें मदद की जररूत है, या अगर आप भी इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं. इस मैसेज को आप जितना फैला सकते हैं, उतना फैलाइए और उनकी मदद करने में हमारी मदद करिए."
मुंबई और बैंगलोर में काम
सुनील शेट्टी ने अपने इस ट्वीट में बताया वह और केवीएन फाउंडेशन अभी सिर्फ मुंबई और बैंगलोर में काम कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपना योगदान देने की भी अपील की है. हाल में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विकंल खन्ना ने भी 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स दान में दिए हैं. और इसके लिए वो एक पंजीकृत एनजीओ की तलाश कर रहे हैं.
ट्विकंल-अक्षय भी दान करेंगे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से मदद मांगते हुए लिखा कि, ''कृपया, मुझे सत्यापित, भरोसेमंद और पंजीकृत एनजीओ के बारे में जानकारी दीजिए, जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटने में मदद कर सके.'' साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, ये सभी कंसंट्रेटर्स उनके पास सीधे यूके से पहुंचाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
प्रतीक बब्बर ने अपने दिल पर लिखवाया मां स्मिता पाटिल का नाम, फिर लिखा इमोशनल मैसेज
अविका गौर ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील, कोरोना से जंग लड़ रहे परिवार के लिए लिखा इमोशनल नोट