नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर गले आठ महीने के बैन पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पृथ्वी के ट्विटर पर जारी बयान को रीट्वीट करते हुए उम्मीद जताई है कि वो दमदार वापसी करेंगे. बता दें कि बीसीसीआई ने प्रतिबंधित दवाई लेने के आरोप में पृथ्वी शॉ को आठ महीने के लिए बैन कर दिया है. उनको अब 15 नवंबर 2019 तक क्रिकेट से दूर रहना होगा.


सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, “खुद पर और अपने टैलेंट पर विश्वास रखो पृथ्वी... ये वक्त गुज़र जाएगा...उम्मीद है कि तुम आर ताकत के साथ वापस आओगे... गॉड ब्लेस.. हमेशा.”






आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा लगाए गए बैन के बाद पृथ्वी ने एक बयान जारी कर अपनी गलती मान ली है. हालांकि उन्होंने बताया है कि खांसी होने पर उन्होंने जो सिरप लिया था उसमें प्रतिबंधित पदार्थ मिला हुआ था, जिसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी.


पृथ्वी शॉ के मुताबिक उन्होंने ये दवाई इंदौर में फरवरी में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के दौरान ली थी. डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के चलते बीसीसीआई ने पृथ्वी पर आठ महीने का बैन लगाया है. ये बैन 16 मार्च 2019 से शुरु हुआ है जो कि 15 नवंबर 2019 तक जारी रहेगा.


सुनील शेट्टी के फिल्मों की बात करें तो वो इस वक्त अपनी अगली कन्नड़ फिल्म ‘पहलवान’ में बिज़ी हैं. इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. सुनील शेट्टी फिल्म में ‘सरकार’ नाम का किरदार अदा करेंगे.