(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: सुनील शेट्टी ने देश की जनता को वोट की कीमत समझाई, बोले- पांच साल में एक बार मौका मिलता है.....
Suniel Shetty Appeal For Vote: सुनील शेट्टी ने देशवासियों से वोट करने के लिए कहा है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि 'पांच साल में एक बार मौका मिलता है.'
Suniel Shetty Appeal For Vote: लोकसभा चुनाव 2024 का वक्त अब नजदीक आ रहा है. ऐसे में चारों तरफ चुवानी माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं इस साल फिल्मी जगत के कई सितारे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी देशवासियों से वोट करने के लिए कहा है.
सुनील शेट्टी की देशवासियों से अपील
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां सुनील शेट्टी कहते हैं कि इस वक्त पूरे देश में चुनाव की गर्मी है. ये गर्मी रहनी चाहिए. फिर चाहे बारिश हो या ठंड पड़े, हम सभी को अपने घरों से निकलकर वोट करना चाहिए क्योंकि 5 साल में एक बार हमें ये मौका मिलता है. मेरी सबसे यही रिक्वेस्ट है कि सबकुछ भूल जाइए और अपना हक जाकर जताइए.'
View this post on Instagram
इस साल चुनावी मैदान में सितारे
इस साल लोकसभा 2024 चुनाव में फिल्मी जगत के कई सितारे अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत का आता है. कंगना को बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. तो वहीं टीवी के राम अरुण गोविल भी भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. अरुण गोविल उत्तर प्रदेश के मेरठ से चुनाव लड़ेंगे.
View this post on Instagram
भोजपुरी स्टार में लड़ेंगे चुनाव
वहीं भोजपुरी के कई सितारे इन बार अपना दमखम दिखाएंगे. बता दें कि रवि किशन फिर बीजेपी की तरफ से गोरखपुर लोकसभा की सीट के लिए लड़ेंगे. एक्टर साल 2019 में भी गोरखपुर से चुनाव लड़े थे जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी. वहीं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी इस साल भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से लड़ेंगे. लिस्ट में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का भी नाम शामिल है. अभिनेता आजमगढ़ लोकसभा सीट से खड़े हुए हैं.