Suniel Shetty Kissa: हिंदी सिनेमा में 90 के दशक में कई एक्टर्स ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी लिस्ट में मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी भी शामिल रहे. सुनील ने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज साल 1992 में आई फिल्म 'बलवान' के जरिए किया था.
सुनील शेट्टी की डेब्यू फिल्म सफल नहीं हुई थी लेकिन इसके बाद एक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुनील ने डेब्यू से पहले ही दस-बीस नहीं बल्कि 40 फिल्में साइन कर डाली थी. लेकिन क्या अआप जानते हैं कि हीरो बनने से पहले सुनील शेट्टी क्या किया करते थे.
मार्शियल आर्टिस्ट थे सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बताया था कि, '11 या 12 साल की उम्र से मैं मर्शियल आर्ट्स करता था. मैंने ब्रूस ली को देखकर सोचा कि मर्शियल आर्ट्स करना है, ब्रूस ली बनना है. मैं उसमें अच्छा था. मैं ऐसा था कि कोई भी स्पोर्ट आप मुझे दे दो, मैं दो दिन में सीख जाऊंगा. तो मर्शियल आर्ट्स करते-करते दो साल में ही उन्होंने मुझे सीनियर बना दिया, 14-15 साल की उम्र में. और मैं इंडो-तिबेटन बॉर्डर पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस को ट्रेन करता था सेंसेई परवेज मिस्त्री के अंडर.'
फिल्मों में कैसे मिला काम करने का मौका?
सुनील ने आगे कहा कि, 'एक बार काफी टाइम बाद महाराष्ट्र पुलिस के डेमो में राजीव राय (डायरेक्टर) ने मुझे देखा और शब्बीर मेरा दोस्त था. राजीव ने कहा कि ये लड़का कौन है, बढ़िया एक्शन करता है. तब वीडियो का दौर था, फिल्में नहीं चल रही थीं. तो फिल्में बनती नहीं थीं और उनको चाहिए थीं मास फिल्में. एक्शन मास था तो मुझे वो मौका मिला. राजीव ने कहा मैं फिल्म करूंगा लेकिन वो फिल्म नहीं हुई, क्योंकि जो उनके हीरो थे, वो बीमार थे. तो वो ठीक हो गए, तो मुझे रखा गया कि हम करेंगे फिल्म.' इसके बाद सुनील ने 'बलवान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
डेब्यू से पहले साइन कर ली थी 40 फिल्में
सुनील के पास डेब्यू से पहले ढेरों प्रोजेक्ट्स थे. उन्होंने बताया कि, 'जब बलवान के रिपोर्ट्स बाहर निकले और एक्शन के रिपोर्ट्स निकले मैं तो 40 फिल्में साइन कर चुका था पहली फिल्म की रिलीज से पहले. हम उतनी फिल्में करते थे. हम लोग 25-30 फिल्में एक साल में शूट करते थे. दो दिन, चार दिन, पांच दिन...एक दिन में तीन-तीन फिल्में.'
यह भी पढ़ें: शाहरुख की फिल्म से रातोंरात बदल दिए गए थे सुष्मिता सेन के पोस्टर, डायरेक्टर ने मांगी थी माफी