बॉलीवुड के इस एक्टर की पत्नी को कहा जाता है ‘लेडी मुकेश अंबानी’, करोड़ों के बिजनेस की हैं मालकिन
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी बेहद सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. वे रियल एस्टेट से लेकर क्लोदिंग ब्रांड और लग्जरी गिफ्ट स्टोर की मालकिन हैं और करोड़ों में कमाई करती है.
![बॉलीवुड के इस एक्टर की पत्नी को कहा जाता है ‘लेडी मुकेश अंबानी’, करोड़ों के बिजनेस की हैं मालकिन Suniel Shetty Wife Mana Shetty Multi millionaire business owner called lady mukesh ambani know her networth बॉलीवुड के इस एक्टर की पत्नी को कहा जाता है ‘लेडी मुकेश अंबानी’, करोड़ों के बिजनेस की हैं मालकिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/dc9b4762f0a5372a60c8cdda960cb59f1723281217933209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suniel Shetty Wife Mana Shetty: बॉलीवुड के कई सुपस्टार की पत्नियां भी काफी सक्सेफुल बिजनेसवुमन हैं. ये स्टार वाइव्स करोड़ों का बिजनेस चलाती हैं. गौरी खान से लेकर ट्विंकल खन्ना और शोभा कपूर तक, ये सभी अपने काम से शानदार लाइफस्टाइल जीती है. ऐसी ही एक और स्टार पत्नी हैं जो रियल एस्टेट मुगल हैं और उन्हें 'लेडी मुकेश अंबानी' के नाम से भी जाना जाता है. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?
15 साल की उम्र में शुरू कर दिया था करियर
हम जिस स्टार वाइफ के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी हैं. माना शेट्टी ने महज 15 साल की उम्र में अपनी बहन के साथ अपना करियर शुरू किया और देखते ही देखते वे सबसे सक्सेसफुल बिजनेवुमन बन गईं. माना शेट्टी इफ्तिखार एम कादरी की बेटी हैं. वे एक गुजराती मुस्लिम परिवार से हैं. माना के पिता एक आर्किटेक्ट थे और उनकी मां विपुला कादरी हिंदू थीं और सामाजिक कार्यकर्ता थीं.
पति सुनील रियल एस्टेट का बिजनेस किया
15 साल की छोटी उम्र में माना ने एक फैशन डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. वह अपनी बहन ईशा के साथ मान एंड ईशा ब्रांड के अंडर प्राइवेट कलेक्शन डिजाइन करती थीं. इसके बाद, उन्होंने रियल एस्टेट बिजनेस में कदम रखा और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट S2 के साथ खुद को सक्सेफुल बना लिया. इस बिजनेस को माना ने अपने पति सुनील शेट्टी के साथ शुरू किया था.
View this post on Instagram
माना शेट्टी को 'लेडी मुकेश अंबानी' कहा जाता है
इसके अलावा सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी मुंबई में आर-हाउस नाम के एक लक्जरी डेकोर एंड गिफ्ट आइटम लाइफस्टाइल स्टोर की भी ओनर हैं और अपने खुद के कपड़ों के ब्रांड विदलवमैना की भी मालकिन हैं. एक सफल बिजनेसवुमन होने के अलावा माना एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. वे सेव द चिल्ड्रन नाम के एक एनजीओ से जुड़ी हैं. लार्ज एरियार में फैले अपने कारोबार के कारण माना शेट्टी को 'लेडी मुकेश अंबानी' भी कहा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील शेट्टी सालाना 100 करोड़ की कमाई करते हैं वहीं माना और सुनील की कुल नेटवर्थ 500 करोड़ के आसपास है.
View this post on Instagram
माना-सुनील ने 9 साल डेटिंग के बाद की थी शादी
बता दें कि माना शेट्टी ने बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी से शादी की है. दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया था और शादी से पहले उन्होंने 9 साल तक डेट किया. हालांकि इनके माता-पिता ने उनके रिश्ते का विरोध किया था, लेकिन उन्होंने उन्हें अपने प्यार से मना लिया. इस जोड़े के दो बच्चे एक बेटी अथिया शेट्टी और एक बेटा अहान शेट्टी हैं. अथिया ने कुछ फिल्में की और अब वे क्रिकेटर केएल राहुल से शादी कर चुकी हैं. वहीं अहान शेट्टी भी फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-साउथ की फिल्मों में विलेन का किरदार क्यों निभा रहे Sanjay Dutt ? एक्टर ने चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)