Sunil Dutt Birth Anniversary: एक्टर-नेता सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को हुआ था. 1950 और 1960 के दशक में सुनील दत्त बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. उन्होंने मदर इंडिया, साधना, इंसान जाग उठा, सुजाता, मुझे जीने दो, पड़ोसन जैसी कई हिट फिल्में दी थीं. वह एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी काफी कामयाब रहे थे. उन्होंने करीब 50 फिल्मों में काम किया था.
मुश्किलों से भरा रहा जीवन
सुनील दत्त को जीवन में बचपन से ही काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. उन्होंने 5 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था. उनकी मां ने बहुत मुश्किलों से उनकी पढ़ाई पूरी करवाई. सुनील दत्त ने उच्च शिक्षा के लिए मुंबई के जय हिंद कॉलेड में एडमिशन लिया, लेकिन उनके पास मुंबई में रहने के पैसे नहीं थे. मायानगरी में पेट पालने के लिए उन्होंने नौकरी की तलाश शुरू की. इस तलाश में उनके पास बस कंडक्टर की नौकरी आई. अपना पेट पालने के लिए वह यह नौकरी करने लगे.
हालांकि यह नौकरी तो उन्होंने बस कुछ समय के लिए की थी. इसके बाद वह रेडियो जॉकी बन गए और रेडियो सेयलॉन में अनाउंसर की नौकरी करने लगे. कुछ साल यहां नौकरी करने के बाद साल 1955 में उन्हें उनकी पहली फिल्म रेलवे प्लेटफॉर्म मिल गई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और एक के बाद एक कई फिल्में करने लगे.
एक फैसले ने बदली किस्मत
एंक्टिंग करियर में सफल होने के बाद सुनील दत्त ने फिल्में प्रोड्यूस करने का काम शुरू किया, लेकिन इसी वक्त कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनके आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील दत्त फिल्म 'रेशमा और शेरा' को प्रोड्यूस कर रहे थे और खुद इसमें लीड रोल भी निभा रहे थे. फिल्म को सुखदेव डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन सुनील दत्त को सुखदेव का डायरेक्शन अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस फिल्म को खुद डायरेक्ट करने का फैसला लिया. सुखदेव के डायरेक्शन में फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी हो गई थी, लेकिन सुनील दत्त ने इसे फिर से शूट करने का फैसला लिया और इससे उन पर 60 लाख रुपए का कर्ज हो गया था.
घर को रखना पड़ा गिरवी
कर्ज में डूबे सुनील दत्त को एक और झटका तब लगा, जब यह फिल्म फ्लॉप हो गई. फिल्म के पिटते ही लोग उनसे अपने पैसे मांगने लगे. इस बारे में बात करते हुए सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं उस वक्त दिवालिया हो गया था. मुझे अपनी कारें बेचनी पड़ी थी. मैं बस में सफर करने लगा था. मैंने बस अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए एक कार रखी. मेरा घर तक गिरवी हो चुका था. हालांकि सुनील दत्त इस मुश्किल वक्त से भी निकल गए और उनकी आर्थिक स्थिति फिर से ठीक हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
Shahrukh Khan के हमशक्ल को देख कंफ्यूज हुए लोग, बोले- 'लगा एसआरके का पुराना वीडियो..'