शराब की दुकान के बाहर चने तो कभी सिग्नल पर पेन बेचता था ये एक्टर, सुनील दत्त की पड़ी नजर, फिर चमक उठी किस्मत
Sunil Dutt Discovered This Comedian: दिग्गज एक्टर सुनील दत्त ने कई सितारों की किस्मत चमकाई है. उन्होंने बॉलीवुड को एक मशहूर कॉमेडियन दिया है, जो संघर्ष के दिनों में चने बेचा करता था.
Johnny Lever Career: सुनील दत्त (Sunil Dutt) बॉलीवुड के बेहतरीन सितारों में से एक थे. उन्होंने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा को शानदार फिल्में दी हैं बल्कि कई एक्टर्स की किस्मत भी चमकाई है. सुनील दत्त ने बॉलीवुड को एक मशहूर कॉमेडियन दिया है जिनका नाम है जॉनी लीवर (Johnny Lever). बड़े पर्दे पर जॉनी लीवर को फेमस बनाने का क्रेडिट सुनील दत्त को जाता है. हालांकि सुनील दत्त की फिल्म मिलने के बाद जॉनी लीवर ने अपने दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है.
पैसों की तंगी के चलते छोड़ दी थी पढ़ाई
जॉनी लीवर ने कई इंटरव्यूज में खुलासा किया है कि पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने क्लास 7 में पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद वह अपने परिवार का खर्चा चलाने के लिए शराब की दुकान के बाहर कभी चने तो कभी सिग्नल पर पेन बेचा करते थे. उस वक्त वह फैमिली के साथ मुंबई के किंग सर्कल में एक चॉल में रहते थे.
View this post on Instagram
बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले जॉन लीवर 60s और 70s के सितारों की मिमिक्री बहुत अच्छी करते थे, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ होती थी. वह अक्सर स्टेज परफॉर्मेंस किया करते थे. हिंदुस्तान लीवर में काम करने के दौरान जॉनी लीवर अपने सीनियर्स की नकल किया करते थे.
सुनील दत्त ने बदल दी थी जॉनी लीवर की जिंदगी
एक बार स्टेज शो के दौरान सुनील दत्त की नजर पड़ गई और फिर उनकी जिंदगी एक झटके में बदल गई थी. सुनील दत्त ने जॉनी लीवर को 'दर्द का रिश्ता' में एक रोल ऑफर कर दिया था. ये मूवी साल 1982 में रिलीज हुई थी. हालांकि, इससे पहले जॉनी ने 'तुम पर दिल कुर्बान' से बॉलीवुड में एंट्री मार दी थी, लेकिन किसी ने उनके काम को नोटिस नहीं किया था.
View this post on Instagram
350 फिल्मों में काम कर चुके हैं जॉनी लीवर
'दर्द का रिश्ता' (Dard Ka Rishta) में जॉनी लीवर (Johnny Lever) की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. फिर उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हो गईं. एक्टर अपने करियर में अभी तक 350 फिल्मों में अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसा चुके हैं. उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'तेजाब', 'खिलाड़ी', 'करण अर्जुन', 'जुदाई', 'इश्क', 'दीवाना मस्ताना', 'दूल्हे राजा' और कई अन्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan Net Worth: 35 साल पहले 11 हजार फीस लेकर की थी पहली फिल्म, आज अरबों की संपत्ति पर राज करते हैं सलमान खान