जब कोमा में गईं Nargis से सुनील दत्त ने नहीं हटाने दिया था लाइफ सपोर्ट सिस्टम, डॉक्टर्स से कह दी थी ये बात
Sunil Dutt Love For Nargis: सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी भला कौन नहीं जानता. कैंसर की जंग लड़ते समय भी नरगिस के साथ सुनील दत्त खड़े रहे थे. इसके लिए एक बार उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह भी नहीं मानी.
![जब कोमा में गईं Nargis से सुनील दत्त ने नहीं हटाने दिया था लाइफ सपोर्ट सिस्टम, डॉक्टर्स से कह दी थी ये बात Sunil Dutt Had Refused To Pull Out Life Support system when Nargis Dutt Slipped Into Coma जब कोमा में गईं Nargis से सुनील दत्त ने नहीं हटाने दिया था लाइफ सपोर्ट सिस्टम, डॉक्टर्स से कह दी थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/19/9dcb631e4b84f15b36dd66ce5de8298c1692427465744742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Dutt Love For Nargis: सुनील दत्त और नरगिस का प्यार किसी से छुपा नहीं है. दोनों की लव स्टोरी फिल्म मदर इंडिया के समय शुरु हुई थी. फिर ये कपल 1958 में शादी के बंधन में गया. सुनील और नरगिस ने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को कितनी शिद्दत से निभाया इसके कुछ ऐसे किस्से भी हैं जो शायद आप न जानते हों. नियती ने जब सुनिल से नरगिस को जुदा किया तब भी सुनिल इस बात को मानने को तैयार नहीं थे. यहां तक की जब नरगिस कैंसर की जंग लड़ रही थीं तब उन्होंने डॉक्टर्स लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने की सलाह को भी मानने से इंकार कर दिया था.
नरगिस को दर्द होता तो कांप जाते थे सुनील दत्त
नरगिस और सुनील दत्त की लाइफ में सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन उनकी जिंदगी में तूफान तब आया जब उन्हें पता चला कि नरगिस को कैंसर है. सुनील दत्त नरगिस को बहुत चाहते थे, ऐसे में वो किसी भी हालत में नरगिस को खोना नहीं चाहते थे. वो दुनिया के बेहतरीन डॉक्टरों से नरगिस का इलाज करवाना चाहते थे. यही वजह थी कि नरगिस के बेहतरीन इलाज के लिए वो उन्हें विदेश लेकर गए, लेकिन नरगिस के इलाज के दौरान जब भी वो दर्द से तड़पतीं उस वक्त सुनील को भी उतना ही दर्द होता.
जब नरगिस का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने से सुनील दत्त ने कर दिया था मना
नरगिस की कीमोथेरेपी चल रही थी. उस वक्त बस सुनील उनके इस बीमारी से उबरने का इंतजार कर रहे थे. एक समय ऐसा आया जब नरगिस कोमा में चली गईं. कई दिनों तक जब वो कोमा से बाहर नहीं आईं तो डॉक्टरों ने सुनील दत्त को नरगिस का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने की सलाह दी, ताकि वो चैन से मर सकें, लेकिन सुनील को अब भी उम्मीदें बाकी थीं. उन्होंने जैसे ही ये बात सुनी वो बौखला गए और लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने से साफ इंकार कर दिया.
View this post on Instagram
जब कोमा से बाहर आईं नरगिस
सुनील दिन रात उनके कोमा से बाहर आने की दुआ मांग रहे थे. ऐसा हुआ भी. एक दिन नरगिस कोमा से बाहर आ गईं. जिसके बाद दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कुछ दिनों में ही दोनों के बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज होने वाली थी. नरगिस भी काफी खुश थीं और सुनील की खुशी का भी ठिकाना नहीं था. ऐसे में सुनील ने फिल्म के प्रीमियर में नरगिस के बैठने का खास इंतजाम किया था. बेटे संजय के पास ही नरगिस को बैठना था, लेकिन ये खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी और इस फिल्म के प्रीमियर के पहले ही नरगिस ने इस दुनिया को छोड़ दिया. जिससे सुनील दत्त की जिंदगी तो वीरान हुई ही, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा भी इस दुनिया को छोड़कर चला गया.
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan के गुस्से को पत्नी ऐश्वर्या ऐसे करती हैं कंट्रोल, एक्टर बोले- 'वो ऐसी हैं जैसे..'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)