Nagin 1976 Unknown Facts: फिल्म इंडस्ट्री में नाग-नागिन पर कई फिल्में बनी लेकिन जो बात 48 साल पहले आई 'नागिन' में थी वो काफी अलग थी. रीना रॉय और जितेंद्र ने इस फिल्म में नाग-नागिन का रोल प्ले किया था और इनके अलावा कई सितारे भी नजर आए थे. फिल्म नागिन का बजट बहुत कम था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई धांसू हुई थी.
'नागिन' एक ऐसी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म थी जिसने खूब कमाई की और लोगों को डराया भी. फिल्म 'नागिन' का बजट कितना था, इसमें कौन-कौन नजर आया और इसकी कमाई कितनी हुई थी, चलिए बताते हैं.
'नागिन' की बॉक्स ऑफिस पर हुई थी जबरदस्त कमाई
19 जनवरी 1976 में आई राजकुमार कोहली की फिल्म 'नागिन' की रिलीज को 48 साल हो चुके हैं. इतने साल बीतने के बाद भी इस फिल्म के गाने आज भी पसंद किए जाते हैं. इसी के तर्ज पर बाद में कई फिल्में भी आईं लेकिन फ्लॉप रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'नागिन' का बजट 1.5 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7.5 करोड़ तक की कमाई की थी. ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी. फिल्म का निर्माण और निर्देशन राजुमार कोहली ने ही किया था जो एक्टर अरमान कोहली के पिता थे.
'नागिन' में थी एक लंबी स्टार कास्ट
'रीना रॉय' और 'जितेंद्र' ने नाग-नागिन का रोल प्ले किया था. जिसमें कुछ दोस्त जंगल आते हैं और नाग की हत्या कर देते हैं जिसकी प्रेमिका नागिन सभी से बदला लेती है. फिल्म में सुनील दत्त, कबीर बेदी, फिरोज खान, योगिता बाली, अनिल धवन, मुमताज, प्रेम नाथ, रेखा, रंजीत, प्रेमा नारायण, विनोद खन्ना और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'नागिन' पर बन चुकी हैं कई फिल्में
साल 2002 में फिल्म 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' आई थी जो 'नागिन 1976' का रीमेक थी जो फ्लॉप हो गई थी. हिंदी सिनेमा में नाग और नागिन पर 'दूध का कर्ज', 'हिस्स', 'नगिना', 'नागिन' (1954), 'निगाहें', 'शेषनाग' और 'तुम मेरे हो' जैसी फिल्में बनी हैं. लेकिन जो सफलता 'नागिन 1976' ने हासिल की थी वो आज तक इस सबजेक्ट पर बनी दूसरी फिल्मों को नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के पिता ने की सुसाइड, इन सितारों ने भी की थी खुदकुशी, आज भी सदमे में हैं परिवार