Sunil Dutt and Nargis: सुनील दत्त और नरगिस बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे के बहुत क्लोज थे. नरगिस की कैंसर से डेथ हुई थी. नरगिस के जाने के बाद सुनील दत्त काफी टूट गए थे. उन्होंने नरगिस के जाने के बाद लाइफ कितनी मुश्किल हो गई है इसे लेकर रिएक्ट किया था.


सुनील दत्त ने कैसे काटे दिन?
जब तबस्सुम ने सुनील दत्त से पूछा कि पत्नी नरगिस की डेथ के बाद वो कैसे डील कर रहे हैं. तो इस पर उन्होंने कहा- 'मैं कुछ कह नहीं सकता इसके बारे में. क्या है कि इंसान सोचता है कि किसी के जाने के बाद शायद वो जी नहीं पाएगा. मगर पता नहीं कैसे जी पाते हैं लोग. मैं ये सोचा करता था और अब मैं खुद जी रहा हूं. जो मेरी जिंदगी इस वक्त चल रही है, मदर इंडिया का गाना कभी बहुत याद आता है. जो इन्होंने ही गाया था.'






बता दें कि सुनील दत्त सॉन्ग दुनिया में आए हैं तो जाना ही पड़ेगा के बारे में बात कर रहे थे.


ऐसे मिले थे सुनील-नरगिस


सुनील और नरगिस की बात करें तो वो महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया (1957) में मिले थे. इस फिल्म आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के बाद नरगिस और सुनील दत्त ने 11 मार्च 1958 को शादी कर ली थी. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे. उनके तीन बच्चे संजय, नम्रता और प्रिया दत्त हैं. सुनील और नरगिस ने फिल्म मदर इंडिया और यादें में साथ काम किया. 


मालूम हो कि नरगिस को 1980 में कैंसर हो गया था और उन्होंने अमेरिका में इसका इलाज करवाया. लेकिन इंडिया वापस आने के बाद उनकी हालत खराब होने लगी. मई 1981 में उनका निधन हो गया.


ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया की लड़ाई होने पर कौन पहले बोलता है सॉरी? 'एनिमल' एक्टर ने किया था खुलासा