फ़िल्मी अंदाज़ में आग में कूदकर Sunil Dutt ने बचाई थी Nargis की जान, ऐसे किया था शादी के लिए प्रपोज!
Sunil Dutt Nargis Marriage: फिल्म मदर इंडिया के सेट्स पर एक ऐसा हादसा घटा था जिसने सुनील दत्त और नर्गिस की लाइफ को हमेशा-हमेशा के लिए बदल दिया था.
![फ़िल्मी अंदाज़ में आग में कूदकर Sunil Dutt ने बचाई थी Nargis की जान, ऐसे किया था शादी के लिए प्रपोज! Sunil Dutt saved Nargis from fire on the sets of Mother India, know how he proposed her later फ़िल्मी अंदाज़ में आग में कूदकर Sunil Dutt ने बचाई थी Nargis की जान, ऐसे किया था शादी के लिए प्रपोज!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/f904d19e234c8f6a57a970e3d86b33331662088005501145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Dutt Nargis Love Story: सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नर्गिस (Nargis) का नाम इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता है. इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. आपको बता दें कि इन दोनों स्टार्स की जोड़ी फिल्म मदर इंडिया (Mother India) में नज़र आई थी. फिल्म में नर्गिस जहां मां के रोल में थीं वहीं, सुनील दत्त ने उनके बेटे ‘बिरजू’ का रोल निभाया था. फिल्म मदर इंडिया के सेट्स पर एक ऐसा हादसा घटा था जिसने सुनील दत्त और नर्गिस की लाइफ को हमेशा-हमेशा के लिए बदल दिया था. असल में इस फिल्म के सेट पर आग लग गई थी और नर्गिस जी इस आग में फंसकर रह गई थीं.
ऐसे में हीरो की तरह आए सुनील दत्त साहब ने आग से घिरीं नर्गिस को बचा लिया था. हालांकि, नर्गिस को बचाने के चक्कर में सुनील दत्त काफी झुलस गए थे. कहते हैं इस वाकये के बाद सुनील दत्त और नर्गिस के दिल में एक दूसरे के प्रति एक ख़ास सम्मान और लगाव पैदा हो गया था.
बहरहाल, इस घटना के कुछ समय बाद एक बार नर्गिस जी का सुनील दत्त के घर आना हुआ था. कहते हैं वापसी में सुनील दत्त खुद एक्ट्रेस को घर तक छोड़ने गए थे. इस दौरान सुनील दत्त ने कार में ही शादी के लिए नर्गिस को प्रपोज किया था.
हालांकि, तब नर्गिस ने सुनील दत्त को कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद एक्टर को उनकी बहन के जरिए ये बात पता चली थी कि नर्गिस शादी के लिए मान गई हैं. 11 मार्च 1958 को सुनील दत्त और नर्गिस की शादी हुई थी और साल 1981 में कैंसर से लड़ते हुए नर्गिस का निधन हो गया था.
स्ट्रगल के दिनों में कपड़ों की दुकान पर काम करके किया गुजारा, अब करोड़ों के मालिक हैं Kiccha Sudeep
40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए थे Sidharth Shukla, मौत की खबर से हिल गई थी फिल्म इंडस्ट्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)