Lockdown में घर पर हो रहे हैं बोर तो आजमाएं सुनिल ग्रोवर की ये तरकीब, देखें मजेदार VIDEO
लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोगों के इस लापरवाह रवैये से कई स्टार्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. लेकिन सुनील ग्रोवर ने उन लोगों पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है.
कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर बड़े ही खास अंदाज में अपने फैंस के लिए घर पर टाइम पास करने का उपाय लेकर आए हैं. कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोगों के इस लापरवाह रवैये से कई स्टार्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. लेकिन सुनील ग्रोवर ने उन लोगों पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है.
सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में उनके हाथ में दो कटोरी नजर आ रही हैं. इनमें से एक में चावल हैं तो एक में दाल. सुनील ग्रोवर ने दोनों को मिक्स कर दिया और फिर दोनों को अलग-अलग करने लगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वो सुबह से तीन बार इसे सॉल्व कर चुके हैं ये एक मजेदार गेम है. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए.
सुनील ग्रोवर के इस वीडियो पर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन भी सामने आए हैं. फैंस सुनील के इस गेम के अलावा फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि वो कैसे घर में वक्त बिता रहे हैं. एक फैन ने पूछा कि क्या वो घर में खाना बनाने के लिए चावल और दाल को अलग कर रहे हैं. इसके जवाब में सुनील मे कहा कि घर पर तो आलू गोभी बनी है, ये तो गेम है.
View this post on InstagramOn repeat mode. I have solved it 3 times since morning! Stay home, Stay safe.
एक्टर सोनू सूद ने भी लोगों के इस रवैये पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोनू ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें लोग थाल बजाते हुए भीड़ में खड़े दिख रहे हैं. सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, ''चलो अच्छा हुआ कोरोना भारत छोड़कर चला गया. लोगों के पास सेलिब्रेशन का बहाना है. एक्टर सोनू सूद ने भी लोगों के इस रवैये पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. सोनू ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें लोग थाल बजाते हुए भीड़ में खड़े दिख रहे हैं.
आपको यहां बता दें कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 600 के करीब पहुंचने वाला है. वहीं इससे अभी तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस महामारी के चलते पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है.