Lockdown के बीच सुनील ग्रोवर ने शेयर की कैटरीना कैफ की ये पेंटिंग, कहा- कोई शायर तो कोई पेंटर...
सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं.कैटरीना कैफ की तस्वीर के साथ उन्होंने उसी तस्वीर का एक स्कैच भी शेयर किया है.
सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी के लिए फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लॉकडाउन के बीच भी वो अपने फैंस को हंसाने का कोई मौका छोड़ते नजर नहीं आ रहे. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं.
कैटरीना कैफ की तस्वीर के साथ उन्होंने उसी तस्वीर का एक स्कैच भी शेयर किया है. हालांकि सुनील ग्रोवर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये स्कैच किसने बनाया है. इस कोलाज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''लॉकडाउन ने कितने कवि, कितने शेफ बना दिए..एक पेंटर का उदाहरण यहां है.''
सुनील ग्रोवर की इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी तक खुद कैटरीना कैफ ने अपनी इस पेंटिंग को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन इस पर फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन सामने आए हैं. एक फैन ने लिखा, साक्षात 'द विंची कोड' की याद आ गई पाजी.' वहीं, एक ने लिखा, बहुत मेहनत की है शायद.
आपको बता दें कि ये तस्वीर फिल्म 'भारत' के सेट की है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान के साथ सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आए थे.
View this post on InstagramLockdown ne kitne poet, kitne chef bana diye. Ek painter ka example yahan hai.
इससे पहले भी सुनील ग्रोवर अपने इंस्टग्राम पर मजेदार पोस्ट शेयर करते नजर आते रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने ये वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बता रहे थे कि इस लॉकडाउन में किस तरह बोर हो रहे हैं और चाय की चुस्कियां ले रहे हैं.
View this post on Instagram
सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में उनके हाथ में दो कटोरी नजर आ रही हैं. इनमें से एक में चावल हैं तो एक में दाल. सुनील ग्रोवर ने दोनों को मिक्स कर दिया और फिर दोनों को अलग-अलग करने लगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वो सुबह से तीन बार इसे सॉल्व कर चुके हैं ये एक मजेदार गेम है. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए.
View this post on InstagramOn repeat mode. I have solved it 3 times since morning! Stay home, Stay safe.