कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कोरोनावायरस और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. सुनील ग्रोवर के ये दोनों पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यूं तो सुनील ग्रोवर हमेशा ही अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं लेकिन कोरोना के दिनों में भी वो अपने फैंस का पूरा ख्याल रख रहे हैं. अब सुनील सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट के जरिए अपने फैंस को गुदगुदा रहे हैं.


सुनील ग्रोवर के इस मजेदार वीडियो की बात करें तो ये सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि केरल के लोग कैसे सोशल डिस्टेंसिंग को अंजाम दे रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे लोग एक शराब की दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं. लेकिन इन सभी ने लाइन में भीड़ नहीं लगाई है बल्कि एक दूसरे के बीच तीन फीट की दूरी रखी है.





वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा, "केरल की वाइन शॉप में लोग ऐसे सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं. एक आदमी के पास तो डबल प्रोटेक्शन है. उसने तो हेलमेट भी पहना हुआ है."


इससे पहले भी कोरोना को लेकर सुनील ग्रोवर का पोस्ट काफी वायरल हुआ था. उन्होंने मजाकिया ढंग से लिखा, "कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है, वो तब तक आपके घर में नहीं आएगा जब तक आप उसे लेने बाहर नहीं निकलते. घर पर ही रहे, उसे लेने बाहर न जाएं."





आपको बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के 478 मामले सामले आ चुके हैं. इनमें से 9 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 24 की रिकवरी हुई है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड