Adipurush के मेकर्स पर भड़के 'लक्ष्मण', कहा- उन्होंने रामायण और हमारी संस्कृति का मजाक बनाया
Adipurush: रामायण में लक्ष्मण के किरदार में नजर आए सुनिल लहरी ने आदिपुरुष के मेकर्स को जमकर लताड़ा है. उनका कहना है कि मेकर्स ने रामायण और हमारी संस्कृति का मजाक बनाया है.
Adipurush: रामानंद सागर के टीवी शो रामायण (Ramayan) में लक्ष्मण के रोल में दिखे सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने आदिरपुरुष के मेकर्स को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. उनका कहना है कि आदिपुरुष में रामायण को बहुत ही खराब ढंग से दिखाया गया है. उन्होंने फिल्म के डायलॉग्स और स्टोरी की निंदा की है.
रामायण का मजाक बना कर रख दिया
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा- ''मैंने जानबूझकर यह फिल्म देखी क्योंकि मैं बिना देखे कुछ कहना नहीं चाहता था. देखकर मुझे बहुत निराशा हुई है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़ें फिल्ममेकर्स, जिन्होंने कितनी अच्छी-अच्छी फिल्में बनाई हैं, वह ऐसा कुछ बनाएंगे. उन्होंने रामायण और हमारी संस्कृति का मजाक बना कर रख दिया है.''
View this post on Instagram
शुरू से फिल्म है विवादों में
आपको बता दें कि 'आदिपुरुष' अपनी रिलीज के समय से ही विवादों में घिरी हुई है. फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आए थे. फिल्म को उसकी कहानी, डायलॉग्स, वीएफएक्स के वजह से ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म के डायलॉग्स पर तो इतना विवाद बढ़ गया था कि मेकर्स ने रिलीज के बाद इसके डायलॉग्स में बदलाव किया है.
View this post on Instagram
'आदिपुरुष' को खराब बताते हुए सुनील लहरी ने कहा- ''अगर किसी विदेशी ने यह फिल्म बनाई होती तो हम सोचते कि उसे यहां की संस्कृति का ज्ञान नहीं है. लेकिन हमारे यहां के लोग ऐसी फिल्म कैसे बना सकते हैं. उन्होंने कहानी, कैरेक्टर , भाषा सबका मजाक बनाया है.''
फैक्ट्स के साथ भी हुई छेड़छाड़
सुनील लहरी का कहना है कि फिल्म में फैक्ट्स के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. इसमें दिखाया गया है कि प्रभु राम युद्ध लड़ने भगवान हनुमान पर बैठकर जाते हैं, जबकि असल में वह रथ पर बैठकर गए थे.
सैफ अली खान पर ये बोले सुनील
रावण के किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ''अगर हम भूल जाएं कि सैफ रावण के किरदार में थे और कोई और निगेटिव रोल निभा रहे थे, तब हम कह सकते हैं कि उन्होंने अच्छा रोल किया है. हम उनके कैरेक्टर को रावण नहीं कह सकते कि क्योंकि रावण बहुत बुद्धिमान था. सैफ का लुक फिल्म में सही नहीं था. वह मुगल लग रहे थे. हम राम और लक्ष्मण के बीच भी अंतर नहीं समझ पाए क्योंकि दोनों एक जैसे लग रहे थे.''