Sunil Lahri Reaction On Adipurush: आदिपुरुष अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही कभी वीएफएक्स को लेकर तो कभी हनुमान जी को चमड़ा पहनाने को लेकर विवादों में घिरी हुई थी. इन सबके बावजूद रामायण पर आधारित होने के चलते फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. अब फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों के हाथ सिर्फ निराशा लगी है और फिल्म एक बार फिर सवालों से घिर गई है.


जहां रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म में रावण के अवतार और हनुमान के किरदार का विरोध किया था तो वहीं अब रामानंद सागर की रामायण में 'लक्ष्मण' का किरदार निभाने वाले सुनील लाहरी ने भी फिल्म में भगवान हनुमान का रोल प्ले कर रहे देवदत्त नागे के डायलॉग्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


सुनील लाहरी ने 'आदिपुरुष' की भाषा को बताया शर्मनाक
सुनील लाहरी ने ट्विटर पर फिल्म आदिपुरुष का एक कॉलाज पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में फिल्म में हनुमान और रावण के कुछ डायलॉग्स लिखे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'कहते हैं फिल्म आदि पुरुष रामायण को ध्यान में रख कर बनाई गई है अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत शर्मनाक बात है...'






सुनील लाहरी को फैंस का सपोर्ट
सुनील लाहरी के इस ट्वीट को नेटीजन्स सपोर्ट कर रहे हैं और जमकर रिप्लाई भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सुनील सर, कोई दोबारा जन्म भी ले ले तो रामानंद सागर साहब की रामायण नहीं बना सकता...आप लोगों की काम दिल में बसा हुआ है.'


एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'आप सही हैं, रामायण का मजाक बना दिया है आदिपुरुष वालों ने, इनके ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए..'




इसके अलावा एक यूजर ने आदिपुरुष पर वार करते हुए लिखा- 'शर्म करो #Adipurush फिल्म के निर्माताओं, फिल्म मेकर्स, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर, एक्टर, एक्ट्रेस, तुम लोग केवल पब्लिसिटी, TRP के लिए कुछ भी कर सकते हैं, किसी भी हद तक जा सकते हो ना... बेशर्मी की भी सीमा होती है, नीच लोग...'


ये भी पढ़ें: हिंदू सेना ने की आदिपुरुष के पब्लिक एक्जीबीशन पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर