Pehchan Kaun: इस ब्लैक एंड व्हाइट फैमिली फोटो में एक छोटे से लड़के को आप देख सकते हैं. यह छोटा सा बच्चा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करता है. आज की तारीख में बच्चा हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम बन चुका है. हालांकि, यहां तक का सफर इस बच्चे के लिए आसान नहीं रहा.
यह छोटा सा बच्चा मां-बाप के खिलाफ जाकर बना हीरो
घरवाले चाहते थे कि यह उनका फैमिली बिजनेस संभाले लेकिन बच्चे की जिद्द थी कि उसे फिल्मों में अभिनय करना है. ऐसे में वह अपने मां-बाप को बिना बताए एक्शन हीरो बनने की ट्रेनिंग लेने लगा. ट्रेनिंग के दौरान कई बार चोट भी लग जाया करती थी. लेकिन यह बच्चा डटा रहा और सोच लिया था कि उसे एक दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुपरस्टार बनना है.
फिर एक दिन उसका यह सपना पूरा तो हो जाता है और बतौर लीड हीरो उसे पहली फिल्म ऑफर भी हो जाती है. लेकिन संघर्ष अभी भी जारी है. फिल्म तो मिल गई लेकिन शादीशुदा होने की वजह से कोई हीरोइन नहीं मिल पाई. उस वक्त कोई भी एक्ट्रेस उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थी.
जब सुनी शेट्टी को नहीं मिल रही थी हारोइन
अगर अब भी आप पहचान नहीं पाए हैं तो हम आपको बता दें कि ये छोटा सा बच्चा बॉलीवुड में अन्ना के नाम से मशहूर स्टार सुनिल शेट्टी हैं. 90 के दशक में जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा तब उन्हें शादीशुदा होने की वजह से कई सारी एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट कर दिया था. कोई भी हीरोइन उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थी.
तब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती सुनील शेट्टी संग फिल्म 'बलवान' में काम करने के लिए तैयार हुईं थी. साल 1992 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद से सुनील शेट्टी ने फिर कभी दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने मोहरा, गोपी किश्, हेरा फेरी जैसी कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कमा किया। वहीं आज वह अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं.