Athiya-KL Rahul की जल्द शादी की अफवाहों पर सुनील शेट्टी ने लिए मजे, बोले- 'डेट कंफर्म हो जाए तो बता देना'
Athiya Shetty-KL Rahul: अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के जनवरी में शादी करने की अफवाहें हैं. वहीं एक्ट्रेस के पिता सुनील शेट्टी ने पैपराजी से मजाक में कहा डेट कंफर्म हो जाए तो बता देना.
![Athiya-KL Rahul की जल्द शादी की अफवाहों पर सुनील शेट्टी ने लिए मजे, बोले- 'डेट कंफर्म हो जाए तो बता देना' Sunil Shetty enjoyed the rumors of early marriage of Athiya Shetty and KL Rahul said If the date is confirmed then tell me surely attend the wedding Athiya-KL Rahul की जल्द शादी की अफवाहों पर सुनील शेट्टी ने लिए मजे, बोले- 'डेट कंफर्म हो जाए तो बता देना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/3847759d72764e1a9fa67ab2384532541671088824678209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Athiya Shetty KL Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल के जल्द शादी करने की खबरें कई दिनों से उड़ रही हैं. वहीं अथिया- केएल के जल्द शादी करने की अफवाहो के बीच एक्ट्रेस के पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी ने मजाक में कहा कि अगर पत्रकारों ने उन्हें कंफर्म तारीख के बारे में इंफॉर्म किया तो वह निश्चित रूप से शादी में शामिल होंगे.
बता दें कि अथिया और केएल राहुल कुछ सालों से डेटिंग कर रहे हैं. अथिया कई बार केएल के साथ उनके टूर पर भी नजर आई हैं. दोनों एक साथ वेकेशनंस पर भी स्पॉट किए गए हैं.
केएल राहुल ने छुट्टियों के लिए किया था अप्लाई
पिछले महीने, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि क्रिकेटर ने जनवरी 2023 में छुट्टियों के लिए अप्लाई किया था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे मंजूरी दे दी थी. इसके बाद इंटरनेट जल्द ही कयासों से भर गया कि वह जनवरी में अथिया से शादी करेंगे. वहीं अपने नए शो ‘धारावी बैंक’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, सुनील शेट्टा ने भी कंफर्म किया था कि अथिया की शादी जल्द ही होगी. हालांकि, सुनील ने अब कहा है कि तारीखों की कंफर्मेशन होनी बाकी है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ने कहा, "जब आपको कंफर्म तारीखें मिल जाएं तो मुझे बताएं ताकि मैं (शादी) अटेंड कर सकूं." इन सबके बीच राहुल ने इस साल की शुरुआत में अथिया के 30वें जन्मदिन पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू माई क्लाउन, आप सब कुछ बेहतर कर देते हैं.'
View this post on Instagram
सुनील ने कहा था जल्द तारीखों पर विचार करेंगे
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने कहा था, “मुझे उन सभी अफवाहों के बारे में पता है जो उनकी शादी के आसपास हैं.उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हमें इस बात का पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी. सही वक़्त आने पर सभी को पता लग जाएगा. इस बात का फैसला दोनों के शेड्यूल को देखते हुए किया जाएगा. हम जल्द ही तारीखों पर विचार करेंगे’
अथिया- केएल राहुल की वेडिंग कहां होगी
वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से ये जानकारी मिली थी कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी के साथ बिग फैट साउथ इंडियन वेडिंग होगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अथिया- केएल राहुल की वेडिंग सुनील और माना शेट्टी के लैविश खंडाला होम ‘जहान’ में होगी.
ये भी पढे: Kantara 2 पर काम शुरू करने से पहले इस स्थानीय देवता की शरण में पहुंचे Rishab Shetty, फिर जो हुआ...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)