Sunil Shetty: सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं उनके फैंस का उनकी फिल्मों को खूब प्यार मिलता रहा है. उन्होंने तमिल, तेलुगू , अंग्रेजी, मराठी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम करके अपने एक्टिंग स्किल्स से ये साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं है. अब हाल ही में एक पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने ये खुलासा किया कि 90 के दशक में उन्हें अंडरवर्ल्ड से कॉल आते थे.


अंडरवर्ल्ड को गाली दे देते थे सुनील
एक्टर शांतनु के साथ पॉडकास्ट 'द बार्बर शॉप' में बतौर गेस्ट पहुंचे सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्हें रोजाना अंडरवर्ल्ड से कॉल आते थे लेकिन वो कभी किसी चीज से नहीं डरे और उसे अपने दम पर संभाला. इस बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया, 'हम ऐसे समय में थे जब अंडरवर्ल्ड मुंबई में घूम रहे होते थे. आप जानते हैं कि मुझे फोन आता था कि ये करूंगा, वो करूंगा. मैं उल्टा गाली देता था. मेरे पास जो पुलिसवाले थे, वो मुझसे कहते थे, आप पागल हो क्या. आप नहीं समझते, वो अगर गुस्सा हो जाएंगे तो वो कुछ भी कर सकते हैं. मैंने कहा, क्या? मैं गलत नहीं हूं, मुझे प्रोटेक्ट करो. मैंने क्या किया है? तो मैं उस बैकग्राउंड से आया हूं.'


सुनील शेट्टी के परिवार को नहीं पता ये बात
सुनील शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए बताया, 'मैंने अथिया और अहान को कभी नहीं बताया कि मैंने अपनी लाइफ में क्या कुछ क्या किया है. मैंने कुछ अतरंगी चीजें की हैं. जैसे कि मैं घायल हो गया, तो खुद ही ठीक भी हुआ. इस बारे में किसी को नहीं बताया. मैं हमेशा लोगों को कहता हूं कि समय एक अच्छा डॉक्टर है जो सब ठीक कर देता है.'


कुख्यात बदमाशों के क्षेत्र में रहे
सुनील ने इसी इंटरव्यू में बचपन से रहने की जगह के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैं ये नहीं कहूंगा कि ये एक कुख्यात क्षेत्र था, लेकिन वहां गिरोह और इस तरह की चीजें थीं और यहीं पर मुंबई का पहला गोल्डन गैंग बना, लेमिंगटन रोड में, और इसका एक इतिहास था.'


यह भी पढ़ें: 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए Randeep Hooda ने चार महीने में घटाया 26 किलो वजन, इस डाइट प्लान को किया था फॉलो