'गदर' के बाद ठप्प हो गया था सनी देओल का करियर, अच्छी स्क्रिप्ट को तरस गए थे एक्टर, खुद किया खुलासा
Sunny Deol: सनी देओल की गदर 2 के बाद से हर तरफ छाए हुए हैं. उनकी फिल्म ने 500 करोड़ का बिजनेस किया है. इस बीच एक्टर ने एक सेशन में अपने करियर को लेकर कुछ बाते बताई हैं, जिसे बताते वक्त वे इमोशनल हो गए
Sunny Deol : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल फिल्म गदर 2 के बाद से ही हर तरफ छाए हुए हैं. फिल्म को रिलीज हुए 3 महीने हो गए हैं. वहीं, हाल ही में एक्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के मास्टरक्लास सेशन में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बाते बताईं, जिसे बताते हुए सनी काफी इमोशनल भी हो गए.
सनी देओल ने इस रावेल, राज कुमार संतोषी और अनील शर्मा जैसे उन डायरेक्टर्स को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके साथ बेहतरीन फिल्में की हैं. इस दौरान सनी ने कहा कि वो काफी लकी हैं क्योंकि उन्होंने अपने शुरुआती करियर में वो फिल्में कीं जैसी वे करना चाहते थे. सनी ने अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और मिथुन चक्रवर्ती के दौर को भी याद किया.
गदर 1 के बाद सनी देओल को नहीं मिली कोई अच्छी स्क्रिप्ट
सनी देओल ने कहा कि- मैंने फिल्मों में काम करना इसलिए शुरू किया क्योंकि मैं एक एक्टर बनना चाहता था ना कि एक स्टार. मैं अपने पापा की फिल्में देखकर बढ़ा हुआ था और अपने काम में उनके जैसा ही कुछ करना चाहता था. मैं अभी जहां भी हूं वे अपने पहले के किए काम की वजह से ही हूं.
सनी ने आगे बताया कि जब 2000 में उनकी फिल्म गदर आई थी. उस समय वे बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन इसके बाद उनके करियर का स्ट्रगल शुरू हुआ था. इस फिल्म के बाद सनी को कोई भी अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल पा रही थी. एक्टर ने कहा - 'उस वक्त चीजें मेरे लिए ठीक नहीं थीं' .
20 साल बाद 'गदर 2' ने दिलाई असली सफलता
सनी ने कहा कि हालांकि, उस वक्त उन्होंने कई फिल्में की लेकिन कुछ हिट साबित हुई तो कुछ फ्लॉप. लेकिन 20 साल के बाद गदर 2 से उनको वो खुशी मिली जिसकी चाह वे लंबे समय से कर रहे थे. बता दें कि, सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सना रईस खान ने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को नहीं सोने दिया साथ, खूब हुई बहसबाजी