जो कभी नहीं हुआ वो 'लाहौर 1947' में होगा, जबरदस्त ट्रेन सीक्वेंस से धमाल मचाएंगे सनी देओल
Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है. इस फिल्म में एक जबरदस्त ट्रेन सीक्वेंस देखने को मिलेगा जो दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस देगा.

Lahore 1947: 2023 में फिल्म 'गदर 2' से तहलका मचाने वाले सनी देओल अब एक और इसी तरह की फिल्म लेकर आने वाले हैं. सनी देओल की अपकमिंग फिल्म का नाम है 'लाहौर 1947'. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का भी ख़ास कनेक्शन है.
लाहौर 1947 आमिर खान के आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. फिल्म का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. सनी देओल, आमिर खान और राजकुमार संतोषी की तिकड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म का क्लाइमैक्स बेहद खास और शानदार होगा.
ट्रेन सीक्वेंस के साथ खत्म होगी फिल्म
सनी देओल की ये मच अवेटेड फिल्म एक ट्रेन सीक्वेंस के साथ खत्म होगी. इसे लेकर फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि, 'लाहौर 1947 की शूटिंग भारत विभाजन के सबसे महत्वाकांक्षी ट्रेन सीक्वेंस के साथ खत्म होगी, जिसमें पहले देखे गए किसी भी सीन के उलट एक अलग और बड़ा सीन होगा. इसे बेहद सावधनी के साथ तैयार किया जा रहा है'.
दर्शकों को मिलेगा नया एक्सपीरियंस
View this post on Instagram
दावा किया जा रहा है कि जो कभी नहीं हुआ वो लाहौर 1947 में होगा. इसक क्लाइमैक्स बेहद अलग और खास तरीके से तैयार किया जाएगा. सूत्र ने आगे कहा कि,' इसमें भारत विभाजन के समय के इमोशनल पल दिखाए जाएंगे. इस सीक्वेंस को कई हफ्तों तक बड़े कलाकारों और क्रू के साथ फिल्माया जाएगा, जिससे कि दर्शकों को नया एक्सपीरियंस मिलेगा'.
सनी देओल संग नजर आएंगी प्रीति जिंटा
अभी लाहौर 1947 फिल्म का काफी काम बचा हुआ है. बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनने जा रही इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट अहम रोल में मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा नजर आने वाली हैं. गौरतलब है कि इससे पहले सनी देओल और प्रीति फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' में काम कर चुके हैं. ये फिल्म साल 2018 में आई थी लेकिन फ्लॉप रही थी. वहीं लाहौर 1947 की बात करें तो ये फिल्म साल 2025 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ब्लॉकबस्टर रहा था सनी का कमबैक
सनी देओल ने साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' से शानदार कमबैक किया था. ये फिल्म उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का सीक्वल थी. गदर ने में सनी ने अमीषा पटेल के साथ मिलकर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें: फैमिली के साथ देख सकते हैं ये भोजपुरी गाना, अब तक मिल चुके हैं 988 मिलियन व्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
