Gadar 2 Udd Jaa Kaale Kaava: फिर एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए तारा सिंह और सकीना, दिल को छू गया ‘गदर 2' का ‘उड़ जा काले कावा’ गाना
Udd Jaa Kaale Kaava Song Release: ‘गदर 2’ से मेकर्स ने इसका गाना ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज कर दिया है. नया वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है और ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
Gadar 2 Udd Jaa Kaale Kaava Song Release: तारा और सकीना की मोस्ट आइकॉनिक लव स्टोरी एक बार फिर ‘गदर 2’ में नजर आएगी. फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म का पहला पार्ट ‘गदर एक प्रेम कथा’ तो आज भी लोगों के दिलों में बसता है. ओरिजनल फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की अमेजिंग लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म की कहानी ने जितना दर्शकों के दिलों को छुआ वहीं इसके गाने भी खूब पॉपुलर हुए थे.
‘मैं निकला गड्डी लेकर’ और ‘उड़ जा काले कावा’ चार्टबस्टर पर टॉप पर रहे थे. वहीं मेकर्स ने 22 साल बाद ‘गदर 2’ के ‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्जन रिलीज कर दिया है.
‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्जन हुआ रिलीज
‘उड़ जा काले कावा’ के नये वर्जन में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल तारा सिंह और सकीना बन एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इनकी केमिस्ट्री देख यकीनन आप उन पर दिल हार जाएंगे. इसी के साथ ‘उड़ जा काले कावा’ ने एक बार फिर 22 साल पहले आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ की याद ताजा कर दी है. सनी देओल और अमीषा पटेल का रोमांटिक अंदाज एक बार फिर बेहद पसंद किया जा रहा है. बता दें कि गदर एक प्रेम कथा के ओरिजनल सॉन्ग ‘उड़ जा काले कावा’ को उदित नारायण और अलका याज्ञनिक ने अपनी आवाज अपनी आवाज से आइकॉनिक बना दिया था. वहीं नए वर्जन को मिथुन ने रिक्रिएट और रीअरेंज किया है. ओरिजनल स़ॉन्ग को उत्तम सिंह द्वारा रचित था और गीत को आनंद बख्शी ने लिखा था.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है ‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्जन
‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्जन रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया था. यूजर्स गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इस गाने को रिलीज होने के दो घंटे के भीतर ही 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग तारा और सकीना की मैजिकल केमिस्ट्री देखकर खूब खुश हो रहे हैं.
कब रिलीज होगी ‘गदर 2’
‘गदर 2’ को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. बता दें कि ‘गदर 2’ में भी सनी देओल और अमीषा पटल लीड रोल में हैं. गदर एक प्रेम कथा ने 22 साल पहले 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया था. मेकर्स को ‘गदर 2’ से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं.