Bollywood Film On Riots: दंगों की आग सिनेमा के परदे पर कई फिल्मों में दिखाई गई है. खासकर आज़ादी के बाद हुए दंगों पर हिंदी सिनेमा में कई फिल्में बनाई गईं. इन फिल्मों के माध्यम से दंगों की पीड़ा और उसके असर को दिखाने की कोशिश की गई. विभाजन और दंगों के इर्द गिर्द इश्क की कहानी को अनिल शर्मा ने सनी देओल, अमीशा पटेल और अमरीश पुरी को साथ लेकर 2001 में फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के जरिए परदे पर उताराने की कोशिश की थी.
'गदर एक प्रेमकथा' एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म थी. इस फिल्म में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बर्मा (म्यांमार) में ब्रिटिश सेना में नौकरी करने वाले फौजी बूटा सिंह की प्रेम कहानी को दिखाया गया. हालांकि फिल्ममेकर ने अपने हिसाब से फिल्म में कुछ बदलाव भी किए थे. असली कहानी में बूटा सिंह सिंह की प्रेमिका की मौत हो जाती है, लेकिन फिल्म में ऐसा नहीं दिखाया गया है. 'गदर: एक प्रेम कथा' की कहानी एक ट्रक ड्राइवर तारा सिंह (सनी देओल) की है, जो गायक बनना चाहता है, लेकिन किसी हादसे के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाता. देश के विभाजन के बाद हर तरफ दंगों की आग भड़क जाती है. इसी बीच तारा की मुलाकात मुसीबत में फंसी सकीना (अमीशा पटेल) से होती है.
दोनों की शादी होती है, लेकिन सकीना के पिता (अमरीष पुरी) उन्हें पाकिस्तान बुला तो लेते हैं पर वापस नहीं जाने देते. अब सनी अपने पत्नी को वापस लाने के लिए क्या क्या जद्दोजह करते हैं, इसी को फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म में शानदार डायलॉग की कोई कमी नहीं.
फिल्म जितनी बेहतरीन और एंटरटेनिंग थी, उतना ही इसका संगीत भी शानदार रहा. आनंद बख्शी ने गीत लिखे और उत्तम-जगदीश वाले उत्तम सिंह ने खूबसूरती से कंपोज किया. 'गदर एक प्रेमकथा' के गाने इतने हिट हुए कि उस साल फिल्म के म्यूजिक की 25 लाख यूनिट्स बिकी थीं.
लगान के साथ रिलीज
गदर एक प्रेम कथा ऑस्कर में शामिल होने वाली आमिर खान की 'लगान' के साथ रिलीज हुई थी. इसके बाद भी फिल्म की ने खूब कमाई की. ये सनी देओल की तीसरी फिल्म थी जो आमिर खान की फिल्म के साथ रिलीज़ हुई थी. इससे पहले घायल, दिल के साथ और घातक, राजा हिंदुस्तानी के साथ रिलीज़ हो चुकी थी. सभी फिल्मे सुपर हिट रही थीं. गदर उस वक्त की बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. अब निर्देशक अनिल शर्मा इसका अगला पार्ट लाने की तैयारी कर रहें हैं. फिल्म में अमीशा पटेल और सनी देओल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
Amitabh Bachchan की ऑन स्क्रीन मां निरूपा रॉय, जिन्होंने अपने किरदारों से बनाई अलग पहचान