Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग जारी है. जहां सेट से लगातार सामने आ रहे पिक्चर्स और वीडियोज ने लोगों का इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. अब इसी बीच सनी और अमीषा की हाल ही में एक क्लिप सामने आई है. जिसने एक विवाद खड़ा कर दिया है. सनी और इस क्लिप में सनी देओल और अमीषा पटेल गुरुद्वारे में रोमांटिक सीन करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है.


शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने की आलोचना
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी आलोचना की है. साथ ही जीपीसी जनरल सेक्रेटरी गुरुचरण सिंह ग्रेवाल ने इसे लेकर एक्टर सनी देओल को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है.


हुई कार्रवाई की मांग
एसजीपीसी ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति भी जताई है. साथ ही इसे लेकर कार्रवाई की मांग भी की गई है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार उन्होंने इस सीन को गुरुद्वारा साहिब के अंदर फिल्माने पर कड़ी आपत्ति जताई और इसपर कार्रवाई की मांग की है.


गदर 2 के डायरेक्टर अनील शर्मा ने दी सफाई
इस विवाद और इसपर उठी आपत्ति के बाद गदर 2 के डायरेक्टर अनील शर्मा ने इसपर सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'मैं हाल ही में एक गुरुद्वारे के बाहरी प्रांगण में हुई हमारी फिल्म गदर 2 के एक दृश्य के लीक हुए फुटेज पर कहना चाहता हूं, सबसे पहले मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि मैं और मेरी टीम धार्मिक भावनाओं का बहुत सम्मान करती है और हम उनकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. मैंने पहले भी जो फिल्में बनाई हैं, उनमें मैंने इसका ध्यान रखा है. रखा है और भविष्य में भी इसे सुनिश्चित करूंगा.'


डायरेक्टर ने मांगी माफी
अनील शर्मा ने आगे लिखा, 'मैं ये भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि कैप्चर किया गया फुटेज एक पर्सनल फोन पर लिया गया था और ये फिल्म के एक पूरी तरह शूट नहीं किए गया सीन था. यदि मेरे कार्यों से अनजाने में कोई ठेस या ठेस पहुंची हो, तो मैं हृदय से क्षमाप्रार्थी हूं. किसी को ठेस पहुंचाना या उसका अनादर करने का मेरा इरादा कभी नहीं था और मुझे किसी भी तरह की परेशानी के लिए गहरा खेद है.'


 






'किसी की भावना को नहीं पहुंचेगी ठेस'
गदर 2 के डायरेक्टर अनील ने इसपर आगे ट्वीट किया, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी नियमों और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हैं कि हमारा काम एक जिम्मेदार और सम्मानजनक तरीके से हो. मैं पूरी शूटिंग प्रक्रिया के दौरान साथ देने और सहयोग के लिए गुरुद्वारा समिति का भी हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं ईमानदारी से आपकी सभी समझदारी और हमेशा आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं ये कहकर अपनी बात खत्म करना चाहूंगा कि गदर 2 से न तो किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है और न ही होगी.'


ये भी पढ़ें: -Miss World 2023 In India: 27 साल बाद इंडिया में होने जा रहा है मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन, 130 देश की कंटेस्टेंट होंगी शामिल