सनी देओल और अमीषा पटेल की 'Gadar 2' को इंडियन आर्मी ने दिखाई हरी झंडी! फिल्म को मिला NOC सर्टिफिकेट
Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' को इंडियन आर्मी ने हरी झंडी दिखा दी है. स्पेशल स्क्रीनिंग में रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित समिति ने फिल्म की तारीफ भी की.
Gadar 2: 22 साल पहले जब फिल्म गदर रिलीज हुई थी तभी से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार किया जा रहा था. अब जबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के दूसरे पार्ट 'गदर 2' की रिलीज डेट सामने आई है तभी से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हाल ही में 'गदर' को फिर थिएटर्स में रिलीज किया गया था. जिसे फैंस का खूब प्यार मिला. जहां एक ओर फैंस सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं भारत-पाकिस्तान पर बन रही इस फिल्म में कई रुकावटें भी हैं जो धीरे-धीरे पार हो रही हैं. फिलहाल फिल्म को भारतीय आर्मी ने हरी झंडी दिखा दी है. जो इस फिल्म के मेकर्स के लिए बड़ी खुशी की बात है.
रक्षामंत्रालय की समिति के लिए रखी स्पेशल स्क्रीनिंग
दरअसल भारत में किसी भी सेना आधारित फिल्म के लिए रिलीज से पहले प्रीव्यू कमेटी ऑफ डिफेंस मिनिस्ट्री से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करना जरूरी माना जाता है. ऐसे में इस सर्टिफिकेट लिए गदर 2 के मेकर्स ने रक्षामंत्रालय की खास समिति के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. जिसके बाद फिल्म को सर्टिफिकेट दिया गया. ऐसे में न केवल फिल्म को हरी झंडी मिली, साथ ही आर्मी के अधिकारियों ने इसकी खासी तारीफें भी कीं.
समिति ने की फिल्म की तारीफ
इस फिल्म के मेकर्स के उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब फिल्म को रक्षा मंत्रालय से रिलीज का सर्टिफिकेट तो मिला ही, साथ ही समिति के अधिकारियों ने फिल्म की खासी तारीफें भी कीं. बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म के रिलीज होने का दोनों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर लगातार आ रही खबरों से इसका बज भी बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले राघव चड्ढा संग गोल्डन टेंपल की विजिट को Parineeti Chopra ने बताया खास, तस्वीर शेयर कर लिखी दिल की बात