पाकिस्तान विरोधी फिल्म है गदर 2? Sunny Deol बोले- फिल्म को इतनी सीरियसली मत लो
Sunny Deol On Gadar 2: गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में अबतक 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं इस फिल्म को एंटी पाकिस्तान भी बताया जा रहा है. जिसपर सनी देओल का रिएक्शन सामने आया है.
Sunny Deol On Gadar 2 Called Anti Pakistan: 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लोगों का खूब प्यार मिला. फिल्म रिलीज के 16 दिन बाद भी बेहतरीन कमाई कर रही है. हालांकि कुछ लोग इस फिल्म को एंटी पाकिस्तानी बताकर इसका विरोध भी कर रहे हैं. जिसपर खुद तारा सिंह यानी सनी देओल ने अब खुलकर बात की है और उन्होंने बताया कि इस फिल्म का ज्यादा सीरियसली नहीं लेना है. साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर किए दावों का राजनीतिक चीज बताया है.
एंटी पाकिस्तानी फिल्म है गदर 2?
गदर 2 एंटी पाकिस्तानी फिल्म है या नहीं ये सवाल कई लोगों के मन में है. जहां फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है. वहीं फिल्म को लेकर ये सवाल हर किसी के मन में है. जिसका हाल ही में सनी देओल ने जवाब भी दिया है. सनी ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा, 'देखिए ये बेसिकली राजनीतिक बात है. ये वास्तव में वे लोग नहीं है. जो सही लोग हैं, आखिर में सिर्फ मानवता बचती है. चाहे यहां हो या वहां, हर कोई एक साथ है और यहां तक कि आप पूरी फिल्म में देखेंगे कि मैंने कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया है, क्योंकि मैं लोगों को या किसी भी चीज को कुचलने में विश्वास नहीं करता हूं और तारा सिंह उस तरह का व्यक्ति नहीं है.
'फिल्म को न लें सीरियसली'- सनी देओल
सनी देओल ने आगे कहा, "आप जानते हैं, हम सभी शांति चाहते हैं और कोई नहीं चाहता कि ये सब हो, लेकिन अब समय आ गया है कि राजनीतिक दुनिया को (वोटों के नजरिए से) न देखना शुरू करें क्योंकि हर कोई वोटों की खातिर ऐसा करता है... इस फिल्म को इतनी गंभीरता से न लें... सिनेमा मनोरंजन के लिए होता है. ये किसी दूसरे नजरिये से नहीं आ रहा है और फिर जाहिर तौर पर, सिनेमा में अतिशयोक्ति है क्योंकि आप किरदारों को ऐसे ही चाहते हैं. यदि वे अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं हैं, तो आप इसका आनंद नहीं ले पाएंगे, क्योंकि यदि कोई व्यक्ति बुरा है, तो आप कहना चाहेंगे कि नहीं, वो बुरा है. यदि कोई व्यक्ति अच्छा है, तो आप उसे अच्छा देखना चाहते हैं और ये सिनेमा का एक निश्चित क्षेत्र है."
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर और सचिन पर बनने जा रही फिल्म Karachi To Noida की रिलीज डेट हुई अनाउंस, विरोध के बीच इस दिन जारी होगा पोस्टर