Sunny Deol Birthday: बचपन से ही फिल्मों में आने के लिए 'बेताब' थे सनी देओल, 'गदर' के बाद थम गया था करियर
Sunny Deol: उनके डायलॉग्स बेहद दमदार हैं तो अपनी अदाकारी से उन्होंने तमाम लोगों को कायल बनाया है. बात हो रही है सनी देओल की, जिनका आज बर्थडे है.
Sunny Deol Unknown Facts: 19 अक्टूबर 1957 के दिन पंजाब के साहनेवाल में जन्मे सनी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सनी की असली नाम अजय सिंह देओल है. उन्होंने अपने निक नेम से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया और लोगों की जुबां पर भी यही नाम चढ़ गया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सनी देओल के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.
बचपन से ही बनना चाहते थे एक्टर
सनी देओल ने जब इस दुनिया में कदम रखा, तब तक उनके पिता धर्मेंद्र जाने-माने एक्टर बन चुके थे. ऐसे में सनी के मन में भी बचपन से ही एक्टर बनने का ख्वाब पलने लगा. इसके लिए उन्होंने बर्मिंघम में ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की पढ़ाई भी की. सनी देओल ने फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था और ऐसा धमाल मचाया कि शुरुआती दौर में उनसे बेहतरीन एक्शन हीरो नजर नहीं आता था.
गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी
सनी देओल की एक्शन फिल्मों में देखकर फैंस जिस तरह रोमांच से भर उठते हैं, उसी तरह उनकी निजी जिंदगी भी थ्रिलर से भरपूर रही. दरअसल, सनी देओल ने साल 1994 के दौरान इंग्लैंड में पूजा से गुपचुप तरीके से शादी की थी. पूजा का असली नाम लिंडा है, जो ब्रिटिश-इंडियन मूल की हैं. दरअसल, लिंडा की मां जून साराह महल ब्रिटिश थीं, जबकि पिता कृष्ण देव महल भारतीय थे. सनी से शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया था. हालांकि, करियर के चक्कर में सनी ने इस शादी को काफी समय तक छिपाए रखा. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक फिल्म में सनी देओल अपनी पत्नी पूजा के साथ भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म का नाम हिम्मत था.
'गदर' के बाद थम गया था करियर
फिल्म गदर 2 से बॉक्स ऑफिस को दहलाने वाले सनी देओल ने अपने करियर में तमाम बेहतरीन फिल्में कीं. इनमें बेताब, डर, दामिनी, बॉर्डर, घायल, घातक, जिद्दी और सलाखें आदि फिल्में शामिल हैं. आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि साल 2001 में फिल्म गदर से पूरी दुनिया में धूम मचाने के बाद सनी देओल का करियर पूरी तरह थम गया था. इसके बाद उन्होंने मां तुझे सलाम, भगत सिंह, लकीर, रोक सको तो रोक लो, जो बोले सो निहाल, तीसरी आंख समेत तमाम फिल्में कीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में पानी भी नहीं मांग पाईं. अब गदर 2 से सनी देओल ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है.