Sunny Deol On 50 Crores Fees: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने पहले दिन से ही भरपूर प्यार दिया है जिसके चलते ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं इस फिल्म की सुपर सक्सेस के बाद एक बार फिर सनी देओल ने बॉलीवुड में दमदार कमबैक किया है.
अनिल शर्मा निर्देशित ‘गदर 2’ ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि सिनेमा लवर्स खुद को सिनेमाघरों में आने से नहीं रोक सके. 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. इसी के साथ ये रुमर्स भी फैले हुए हैं कि सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ कर दी है. अब, एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने इन रुमर्स पर रिएक्ट किया है.
सनी देओल ने अपनी फीस में बढ़ोतरी की अफवाहों को किया खारिज
‘गदर 2’ स्टार सनी देओल हाल ही में इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे. यहां उनसे उनकी फीस में बढ़ोतरी के बारे में सवाल किया गया था. इन रुमर्स पर एक्टर ने कहा कि वह पैसों के लिए फिल्में नहीं करते. देओल ने हंसते हुए कहा, “पैसे क्या लेने हैं नहीं लेने हैं, वो मेकर्स को.. वही देगा जितना उसे पता है वो बना सकता है . एक एक्टर भी उसी के मुताबिक फीस लेगा.
उनसे आगे पूछा गया कि क्या 500 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मतलब है कि हीरो 50 करोड़ रुपये चार्ज कर सकता है. इस पर ‘गदर 2’ एक्टर ने कहा, “अगर मेकर्स को लगता है कि वे मुझे इतना पे कर सकते हैं, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. मैं ये नहीं कहूंगा के नहीं मैं नहीं करूंगा, मुझे इतना नहीं मिला मैं इस तरह काम नहीं करता. मैं ऐसी स्थिति में रहना पसंद करता हूं जहां मैं किसी प्रोजेक्ट पर बोझ न बनूं.''
‘गदर 3’ को लेकर क्या बोले सनी देओल
सनी देओल से गदर फ्रेंचाइजी की गदर 3 के बारे में भी पूछा गया था. इस पर सनी देओल ने कहा, “गदर 2 लाने के लिए मैं डर रहा था, गदर 3 के लिए मैं तैयार हूं.