Meenakshi Seshadri Fees: बॉलीवुड में शानदार एक्टिंग और टॉप की परफॉर्मेंस के बाद भी कई बार वाजिब मेहनताना नहीं मिल पाता. ऐसा पहले भी होता था और आज भी एक्टर-एक्ट्रेस इसकी शिकायत करते रहते हैं. हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग, डांसिंग के जरिए कई हिट फिल्में देने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि को एक वक्त डायरेक्टर ने पैसे के लिए रुला दिया था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने सालों बाद किया है.
80-90 के दशक में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कर चुकीं मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि उन्हें 1987 में जब सनी देओल के अपोजिट डकैत ऑफर हुई थी वो बहुत खुश थीं. पूरी फिल्म में उन्होंने शानदार तरीके से काम करने कोशिश की पर उन्हें अच्छे पैसे नहीं मिले थे.
फ्राइडे टॉकीज से बातचीत के दौरान मीनाक्षी शेषाद्रि ने खुलासा किया है कि कैसे उस वक्त डारेक्टर राहुल रवैल ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया था. फिल्म की साइनिंग के वक्त एक तरफ मीनाक्षी शेषाद्रि खुश थीं कि उन्हें इतनी बड़ी फिल्म मिल रही है दूसरी तरफ उन्हें डायरेक्टर ने पैसे को लेकर कहा था- मैं तुम्हें ज्यादा पैसे नहीं दे रहा हूं. तुम मेरे साथ काम कर रही हो यही तुम्हारी कीमत है. मैं जो दूंगा खुशी से रख लेना.
मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि चूंकि बेताब, अर्जुन और लव स्टोरी जैसी शानदार फिल्में बनाने वाली राहुल रवैल के डायरेक्शन की वो फैन थीं इसलिए उन्होंने रोते हुए मुस्कुराहट के साथ फिल्म साइन कर ली थी.
बता दें कि हिंदी फिल्मों में सफल एक्टिंग और करियर के बाद भी मीनाक्षी ने 1996 में फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था. उन्होंने देश भी छोड़ दिया था. वो अमेरिका चली गई थीं. वहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दिया था. 2016 में उन्होंने सनी देओल की घायल-वंस अगेन में एक स्पेशल रोल किया था. 27 सालों तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने वाली मीनाक्षी अब फिर से इंडस्ट्री में कमबैक करने की कोशिश में हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने गुपचुप किया मदीना में निकाह, शेयर की तस्वीरें, शौहर का छिपाया चेहरा