Sunny Deol Ott Debut: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल को लेकर एक खास खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे. बताया जा रहा है कि सनी पाजी जल्द ही ओटीटी पर धमाल मचाने वाले हैं. जी हां, सुपरस्टार अब अपने ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.


इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी है. उन्होंने बताया कि वह इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाएंगे.


अब ओटीटी पर गदर मचाने के लिए तैयार हैं सनी देओल
बता दें कि साल 2023 में सनी देओल ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला कर रख दिया था. वहीं थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब एक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. 


सुपरस्टार ने बताई अपनी पूरी प्लानिंग
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्टस के मुताबिक, सनी देओल ने कहा है कि 'मेरे पास कई सारी फिल्में हैं. अभी मैं जो भी फिल्में कर रहा हूं वो थिएटर के लिए हैं. इसके अलावा मेरे पास कुछ प्रोजेक्ट्स है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाएगें. कुछ चीजें हैं जो मैं  चाहता हूं जिसके लिए थिएटर में स्पेस मिलना मुश्किल हो सकता है इसलिए हम इसे ओटीटी पर लेकर आएंगे.'


उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'ये काफी एक्साइटिंग होगा. मैं जितना इसे करूंगा, दर्शक उतना ही इसे देखेंगे और ये जान पाएंगे कि मैं इसे करने में सक्षम हूं या नहीं. कोई केवल एक ही तरह का काम नहीं करना चाहता है' 


इस फिल्म में आएंगे नजर
वहीं सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को लेकर अच्छा खासा शोर है. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और राजकुमार संतोषी इसे डायरेक्ट करेंगे. इसी के साथ ये तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म के लिए एक साथ आई हैं.


फिल्म की स्टार कास्ट
वहीं हाल ही में डायरेक्टर से फिल्म की स्टारकास्ट का भी ऐलान कर दिया था. लाहौर 1947 में सनी देओल के अपोजिट प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया है. ऐसे में फैंस दोनों को दोबारा से बर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं सनी देओल की इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. 



ये भी पढ़ें: Salman Khan Dabangg Movie: दबंग फिल्म में सलमान ने अपने ही भाई से वरूली थी इतनी मोटी रकम, अरबाज खान ने किया खुलासा