Sunny Deol की वजह से Varun Dhawan का करियर बनने वाला है रॉकेट, गदर एक्टर ने खुद कर दिया कन्फर्म
Border 2 Update: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के करियर में एक बड़ी फिल्म जुड़ गई है. जेपी दत्ता की आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 में वरुण की एंट्री मेकर्स ने कंफर्म कर दी है. वरुण ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
![Sunny Deol की वजह से Varun Dhawan का करियर बनने वाला है रॉकेट, गदर एक्टर ने खुद कर दिया कन्फर्म Sunny Deol confirms varun Dhawan entry in border 2 know details Sunny Deol की वजह से Varun Dhawan का करियर बनने वाला है रॉकेट, गदर एक्टर ने खुद कर दिया कन्फर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/78fe1d0b654798ea8d965e651ab2051b1724405191664950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Border 2 Update: 1997 में फिल्म बॉर्डर आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब इस फिल्म का सीक्वल 2026 में आएगा जिसकी स्टार कास्ट को लेकर खुलासे हो रहे हैं.
पहले सनी देओल ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की और अब वरुण धवन की एंट्री भी कंफर्म की है. सनी देओल ने वरुण धवन का स्वागत 'बॉर्डर 2' की बटालियन में शामिल होने पर किया है. 26 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर बिग अनाउंसमेंट हुई है.
वरुण धवन ने 'बॉर्डर' 1997 से जुड़ी अपनी यादों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने 'बॉर्डर 2' में काम करने की खुशी जाहिर की और बताया कि वो बचपन से ऐसा कुछ करना चाहते थे. उन्होंने फैंस से वादा भी किया है कि वो इस किरदार को बखूबी निभाएंगे. वरुण पहली बार सनी देओल के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे जो देशभक्ति होने वाली है.
'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एंट्री कंफर्म
सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वरुण धवन की आवाज सुनाई दे रही है. ये वीडियो 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा अपडेट बता रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, 'फौजी वरुण धवन का 'बॉर्डर 2' की बटालियन में स्वागत कर रहा हूं.'
View this post on Instagram
वरुण धवन ने भी जाहिर की खुशी
वहीं वरुण धवन ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा, 'मैं क्लास 4 में पढ़ता था जब चंदन सिनेमा में बॉर्डर देखी और इस फिल्म ने मेरे ऊपर बड़ा इम्पैक्ट डाला था. मैं उस सेंस को आज भी महसूस करता हूं जो उस समय अपने देश के लिए सिनेमाहॉल में फील किया था. आज मैं जब अपनी आर्मी को देखता हूं तो सैल्यूट करने का मन करता है जब वो हमारी रक्षा के लिए अपनी जान बॉर्डर पर न्यौछावर कर देते हैं.'
View this post on Instagram
वरुण धवन ने आगे लिखा, 'जेपी दत्ता सर ऐसी एपिक फिल्में बनाते हैं और मेरे फेवरेट भी हैं. भूषण कुमार ने मेरे करियर को और भी खास बना दिया है और सनी पाजी के साथ मैं काम करूंगा...ये सबकुछ मेरे लिए बहुत खास है. मैं इस फिल्म में एक जवान की कहानी पेश करूंगा और वादा करता हूं ये बिगेस्ट वॉर फिल्म बनेगी, मुझे आपकी गुड विशेज की जरूरत है, जय हिंद.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)