Sunny Deol On South: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का इंडस्ट्री में दबदबा है. वो इन दिनों अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन में लगे हुए हैं. जाट एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो रिलीज होने के लिए तैयार है. आज के समय में बॉलीवुड सेलेब्स भी साउथ की तरफ रुख कर रहे हैं. हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कंफर्म किया था कि वो बॉलीवुड छोड़ रहे हैं और साउथ में शिफ्ट हो रहे हैं. लगता है सनी देओल भी अब उनके नक्शे कदमों पर चलने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने साउथ में सेटल होने के बारे में बात की.


सनी देओल तेलुगु फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उन्होंने फिल्ममेकर गोपीचंद मलिनेनी के साथ हाथ मिला लिया था. अब वो जल्द ही साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. सनी का साउथ स्टाइल देखने का फैंस को इंतजार है.


साउथ को लेकर कही ये बाद
सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने 24 मार्च को अपनी फिल्म जाट का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने साउथ के प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स की खूब तारीफ की. सनी देओल ने कहा- 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है. अब साउथ देखेगा.' सनी ने आगे कहा-  'मैं उम्मीद करता हूं कि बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स को साउथ के प्रोड्यूसर्स से कुछ सीखना चाहिए. पहले हिंदी सिनेमा बनाइए और फिर सीखिए सिनेमा कैसे बनाना है.'


हिंदी और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कंपेरिजन पर सनी देओल ने कहा कि स्क्रिप्ट हीरो होता है. इसलिए, इस फिल्म के निर्माण के दौरान उन्हें बहुत मजा आया, जो साउथ इंडियन सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है.


सनी फिल्ममेकर से उनके साथ एक और फिल्म बनाने के लिए कह रहे हैं. बॉर्डर 2 के इवेंट के दौरान सनी देओल ने साउथ में शिफ्ट होने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था- क्या पता वहीं जा के बस जाऊं मैं.


ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ सनी पाजी ही साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके से बहुत प्रभावित हैं. इससे पहले, एक्टर-फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी इंडस्ट्री की तारीफ की थी. दरअसल, वे पहले ही मुंबई छोड़ चुके हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड टॉक्सिक हो गया है.


ये भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर टॉप-शरारा में दिखा अदिति राव हैदरी का 'चॉकलेटी' लुक, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- 'माशाल्लाह'