Sunny Deol Video: भाई बॉबी के गाने पर सनी देओल ने फेवरेट टेडी बियर के साथ किया डांस, फैंस बोले- 'क्यूटनेस ओवरलोडेड'
Sunny Deol Video: सनी देओल ने सोशल मीडिया पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने टेडी बियर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
![Sunny Deol Video: भाई बॉबी के गाने पर सनी देओल ने फेवरेट टेडी बियर के साथ किया डांस, फैंस बोले- 'क्यूटनेस ओवरलोडेड' sunny deol dances with teddy bear on Christmas on bobby deol song video viral Sunny Deol Video: भाई बॉबी के गाने पर सनी देओल ने फेवरेट टेडी बियर के साथ किया डांस, फैंस बोले- 'क्यूटनेस ओवरलोडेड'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/b4c8548f8b16fdc9ed005d465e54cbec1703589466772355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Christmas Celebration: सनी देओल (Sunny Deol) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बार सनी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है. सनी ने क्रिसमस और किसी के साथ नहीं बल्कि अपने फेवरेट सॉफ्ट टॉय के साथ सेलिब्रेट किया है. सनी देओल का टेडी बियर को लेकर प्यार जगजाहिर है. कॉफी विद करण में बॉबी देओल ने भाई के इस प्यार के बारे में बताया था. अब सनी ने अपना फेवरेट टेडी बियर फैंस को दिखा भी दिया है.
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने टेडी बियर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वह टेडी बियर को कभी हग करते हैं तो कभी पाउट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख ऐसा लग रहा है सनी एक बार फिर बच्चे बन गए हैं. फैंस ने कभी भी सनी का ये अवतार नहीं देखा है.
बॉबी के गाने पर किया डांस
इस वीडियो की खास बात ये है कि सनी क्रिसमस के गाने पर नहीं बल्कि भाई बॉबी की फिल्म एनिमल के गाने जमाल कुड़ू पर डांस कर रहे हैं. सनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अपने फेवरेट टेडी बियर के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहा हूं.
फैंस हुए दीवाने
सनी देओल का ये अवतार देखकर फैंस खुद को रोक नहीं पाए और ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-क्यूटनेस ओवरलोडेड. वहीं सनी की गदर 2 को-स्टार अमीषा पटेल ने भी कमेंट किया. अमीषा ने लिखा-आप क्यूटीपाई हो. किसी टेडी बियर से ज्यादा क्यूट. वहीं बॉबी देओल ने ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल आखिरी बार फिल्म गदर 2 में नजर आए थे. गदर 2 साल 2023 की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. गदर 2 से रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)