Chaalbaaz: सनी देओल और श्रीदेवी की ‘चालबाज़’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म को फैंस आज भी बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में एक बातचीत में निर्देशक पंकज पाराशर ने खुलासा किया कि श्रीदेवी एक गाने के लिए इनोवेटिव स्टेप्स करना चाहती थीं. ऐसे में सनी देओल को डांस की जरूरत थी और वह एक्ट्रेस के सामने परफॉर्म करने से इतना डर गए कि दो घंटे के लिए सेट से गायब हो गए थे.
श्रीदेवी संग डांस की बात सुन गायब हो गए थे सनी देओल
दरअसल सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू के दौरान पंकज ने बताया चालबाज के सॉन्ग 'ना जाने कहां से आई है' को शूट करने के लिए हमारे पास केवल तीन दिन थे क्योंकि हड़ताल चल रही थी." उन्होंने कहा कि श्रीदेवी चाहती थीं कि वह गाने के लिए यूनिक विजुअल लेकर आएं. ऐसे कोरियोग्राफर सरोज खान को कुछ शानदार करने की जरूरत थी, उन्होंने कहा, "सरोज जी ने मुझे फोन किया और कहा, 'मैडम तो खुश हैं, लेकिन अब मुझे यूनिक स्टेप लाने होंगे. ' मैंने कहा, 'हम सनी को नचाएंगे'."
सेट से दो घंटे के लिए गायब हो गए थे सनी
उन्होंने आगे कहा, “तो, हमने शूटिंग शुरू कर दी, हम सभी मौके पर ही आइडिया लेकर आ रहे थे. फिर, सनी के डांस करने का टाइम आ गया . उन्होंने सीढ़ी की ओर देखा और कहा, 'मैं अभी बाथरूम से आता हूं.' वह वापस ही नहीं आये. दो घंटे तक उनका कहीं पता नहीं चला.'' जब पूछा गया कि क्या सनी स्टेप्स करने से डरते थीे, तो पंकज ने कहा, ''जाहिर है.''
पंकज ने आगे कहा, ''इस बीच, श्रीदेवी पूछती रहीं, 'किधर है हीरो?' फिर वह वापस आए और ऐसा किया. मुझे आज तक नहीं पता कि वह कहां गये थे. दो घंटे तक उनका कहीं पता नहीं चला. हम सब इंतजार करते रहे. लेकिन उन्होंने ऐसा किया. और पूरी यूनिट ने तालियां बजाईं.'' इसके बाद श्रीदेवी ने कहा था, 'आपने एक क्लासिक शूट किया है. मुझे अभी भी उनके शब्द याद हैं.''
ये भी पढ़ें:-सिद्धार्थ शुक्ला की याद में आज भी तड़पती हैं शहनाज गिल, इन तस्वीरों को देख हो जाएंगे इमोशनल