Sunny Deol Ameesha Patel: सनी देओल और अमीषा पटेल जल्द ही ‘गदर - एक प्रेम कथा’ के सीक्वल में तारा सिंह और सकीना के रूप में कमबैक कर रहे हैं. फिल्म की लीड स्टार कास्ट हाल ही में ज़ी सिने अवार्ड्स के मंच पर पहुंची थी. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक प्रोमो में सनी और अमीषा फेमस सॉन्ग 'उड़ जा काले कावा' पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सनी के भाई बॉबी देओल ऑडियंस में बैठे हुए उन्हें प्राउडली देखते नजर आते हैं.
स्टेज पर सनी देओल को अमीशा से रोमांस करने पर आई शर्म
वहीं सुर्खियों से दूर रहने वाले और काफी रिजर्व नेचर के लिए जाने जाने वाले सनी इसी बीच माइक लेते हैं और कहते हैं, “इतने सारे लोगो के सामने ये सब करना, जरा अजीब सा लगता है." प्रोमो का एंड सनी देओल के "हिंदुस्तान जिंदाबाद" के नारे के साथ होता है.
कब रिलीज होगी ‘गदर 2’
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का पहला पार्ट 2001 में रिलीज़ हुआ था और ये फिल्म साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट बनी थी. सनी ने पहले एक बयान में कहा था कि "गदर - एक प्रेम कथा पर्सनली और साथ ही प्रोफेशनली मेरी लाइफ का एक प्रमुख हिस्सा रही है, गदर से तारा सिंह सिर्फ एक हीरो नहीं बल्कि एक संस्कारी आइकन बन गए हैं, जिन्होंने अपने परिवार और प्यार के लिए सरहद की सीमाओं को पार किया. 22 साल बाद टीम के साथ कोलैबोरेट करना क्रिएटिवली शानदार एक्सपीरियंस रहा.
क्या ओरिजनल फिल्म फिर से होगी रिलीज?
वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शेयर किया था, “गदर-एक प्रेम कथा मेरी फिल्म नहीं है बल्कि ये लोगों की फिल्म है और इसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के डायनैमिक को बदल दिया है यह एक कल्ट आइकन बन गई जिसमें लोगों ने तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी को खूब पसंद किया. इससे पहले ये अनाउंसमेंट भी की गई थी कि सीक्वल से पहले ओरिजनल फिल्म 15 जून को इसकी 22 वीं एनिवर्सरी के मौके पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सतीश कौशिक होली पार्टी में किया था 'मिस्टर इंडिया' गाने पर जमकर डांस, सामने आई आखिरी वीडियो