Gadar 2 BO Collection Day 32: खत्म हो रहा गदर 2 का क्रेज! सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम! 32वें दिन रही ऐसी हालत
Gadar 2 BO Collection Day 32: गदर 2 पिछले महीने 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. वक्त के साथ-साथ अब फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज कम होता नजर आ रहा है.

Gadar 2 BO Collection Day 32: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने शानदार परफॉर्मेंस दी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की है. फिल्म ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. वक्त के साथ-साथ अब फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज कम होता नजर आ रहा है.
गदर 2 अब बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिख रही है. 31वें दिन जहां फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं अब फिल्म के 32वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के 32वें दिन 0.75 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 514.60 करोड़ रुपए हो जाएगा.
View this post on Instagram
जवान की रिलीज का गदर 2 पर असर!
गदर 2 ने अपने चौथे हफ्ते में सिर्फ 27.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि इस हफ्ते फिल्म उससे भी कम का कारोबार करेगी. हाल ही में 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई है. इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. ऐसे में कहा जा रहा है कि जवान की रिलीज का सनी देओल की फिल्म गदर 2 पर काफी असर हुआ है और फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी है.
वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
गदर 2 साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फैंस को इस सीक्वल का काफी इंतजार था. ऐसे में जब 22 साल बाद फिल्म का अगला पार्ट आया तो इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और फिल्म ने 670 करोड़ की कमाई की. गदर 2 के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल को लंबे समय बाद कोई ब्लॉकबस्टर मिली जिसे उन्होंने सेलिब्रेट भी किया.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भी चला Jawan का जादू! बना डाला बड़ा रिकॉर्ड! बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

